Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious, flower of rose, gulab ke phool ka aadhyatmik mahatva : हमारे जीवन में जितना पेड़-पौधों का महत्त्व है, ठीक उसी तरह फूलों का भी महत्त्व है। घर को महकाने से लेकर भगवान की पूजा-पाठ में फूलों का उपयोग होता है। प्रकृति ने हमें विभिन्न प्रकार के फूल दिये हैं। इनमें सबसे अधिक महत्त्व गुलाब के फूल का है। सर्वविदित है कि गुलाब के फूल को प्रेम व स्नेह का प्रतीक माना जाता है। लेकिन, वास्तु शास्त्र में गुलाब के फूल को सुख-समृद्धि व भाग्य से जोड़ा गया है।
गुलाब के फूल के उपाय
अगर कोई व्यक्ति जीवन में आर्थिक तंगी से परेशान है, तो उसके लिए गुलाब का फूल अत्यन्त लाभकारी साबित हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, संध्या बेला में आरती के समय एक गुलाब के फूल पर कपूर रख कर जलायें और उसे मां भगवती को अर्पित करें। इससे आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी। इसी तरह शुक्रवार के दिन मां दुर्गा को पान में पांच गुलाब की पंखुड़ियां रख कर अर्पित करें, इससे शीघ्र ही पैसों की किल्लत दूर हो जायेगी।
सुख-समृद्धि के लिए उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार को मां लक्ष्मी जी के मंदिर जाकर लाल गुलाब अर्पित करना शुभ फलदायी होता है। यदि ऐसा 11 शुक्रवार कर सकते हैं, तो घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और व्यापार में लाभ होने लगता है। वहीं, किसी भी तरह के संकट से बचने के लिए शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर व तेल और चोला अर्पित करें। उसके बाद गुलाब के फूलों की भी माला पहनायें और प्रसाद के रूप में मूंग के लड्डू का भोग लगायें और वितरण भी करें। यह उपाय आपको 07 शनिवार तक करना होगा। इससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ सभी दुख दूर होंगे।