Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 1:37 PM

Dharm adhyatm : धन वृद्धि के लिए दीवाली में आजमाये ये प्राचीन टोटके ! आप भी आजमाइए

Dharm adhyatm : धन वृद्धि के लिए दीवाली में आजमाये ये प्राचीन टोटके ! आप भी आजमाइए

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious, dipawali ke totke : मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के ल‍िए ज्‍योत‍िष में अनेक उपाय बताये गये हैं। इनका प्रयोग कभी भी क‍िया जा सकता है। लेक‍िन, धन वृद्धि के ल‍िए कुछ ऐसे प्राचीन टोटके हैं, ज‍िन्‍हें केवल व‍िशेष अवसरों पर ही क‍िया जाता है। मान्‍यता है क‍ि देवी लक्ष्‍मी इनसे अत्‍यन्त प्रसन्‍न होती हैं और जातक को धन-धान्‍य का आशीर्वाद देती हैं।…तो आइए दीवाली के द‍िन क‍िये जानेवाले इन प्राचीन टोटकों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं…

कमलगट्टे की माला से करें इस व‍िशेष मंत्र का जप

कहते हैं क‍ि अगर कोई व्‍यक्ति आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा हो, तो उसे दीवाली के द‍िन महालक्ष्मी के महामंत्र ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम:’ का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जप करना चाह‍िए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती।

पीपल के पेड़ के नीचे करें यह व‍िशेष टोटका

दीवाली अमावस्या के दिन पड़ती है। इसलिए इस दिन सुबह-सवेरे पीपल के पेड़ में जल जरूर दें। इससे शनि ग्रह सम्बन्ध‍ित सभी दोष तो खत्‍म होते ही हैं। साथ ही, कालसर्प दोष भी खत्म हो जाता है। पीपल में सुबह-सवेरे जल चढ़ाने के बाद देर रात सरसों तेल का दीपक जलाना न भूलें। दीपक रखने के बाद चुपचाप अपने घर लौट जायें। गलती से भी पीछे मुड़ कर न देखें।

लक्ष्‍मी पूजन के बाद आवश्यक है यह टोटका

दीवाली के द‍िन व‍िध‍ि-व‍िधान से मां लक्ष्‍मी की पूजा करने के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजायें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक और पर‍िवार के सभी सदस्‍यों के जीवन से दरिद्रता का नाश हो जाता है। साथ ही, देवी लक्ष्‍मी का भी आगमन होता है। इसके अलावा दीवाली के द‍िन प्रथम पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा जरूर अर्पित करें। मान्‍यता है क‍ि गणेशजी को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है। जीवन में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती।

दीवाली के द‍िन जरूर खरीद लायें यह

दीवाली के द‍िन देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने के ल‍िए यह टोटका काफी पुराना है। लेक‍िन, मान्‍यता है क‍ि इसे करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। इसल‍िए दीवाली के द‍िन एक नयी झाड़ू जरूर खरीदें। झाड़ू लाने के बाद उसकी पूजा करके पूरे घर की सफाई करें और झाड़ू को छिपा कर रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा म‍िलती है।

लक्ष्‍मी पूजा में इसे रखना न भूलें

धन वृद्धि के ल‍िए दीवाली के दिन होनेवाली लक्ष्मी पूजा में एक या फिर दो हल्दी की गांठ रखें। लक्ष्मी पूजा सम्पन्‍न होने के बाद हल्दी की गांठ को घर में वहां रखें, जहां पर आप अपने रुपये-पैसे रखते हों। ऐसा करने से धन में बरकत बढ़ने लगती है।

इससे तो लक्ष्‍मी मां जल्‍दी ही प्रसन्‍न हो जाती हैं

दीवाली के द‍िन कुल देवता और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा व‍िध‍ि-व‍िधान से करें। इसके बाद पीली कौड़‍ियों का टोटका करना न भूलें। इससे देवी लक्ष्‍मी अत्‍यन्त शीघ्र प्रसन्‍न होती हैं। इसके ल‍िए लक्ष्‍मी पूजा में पीले रंग की कौड़‍ियां रखें। मान्‍यता है क‍ि इस उपाय से जातक की धन सम्बन्धी सारी परेशानियां हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं। रुका हुआ धन भी वापस म‍िल जाता है।

Share this:

Latest Updates