Dharma-Karma, religious, God and goddess Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, vastu Shastra, dharm adhyatm, Sanatan Dharm, hindu dharma : भारतीय संस्कृति और परंपरा में तुलसी पूजन का खास महत्व है। हर साल आखिरी महीने में तुलसी पूजन का आयोजन होता है। इस साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन हुआ। इस पूजन के दिन दान का बड़ा महत्व है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह जानना है कि क्या दान करना चाहिए। अगर इस बार अपने इन चीजों का दान किया है तो अच्छी बात है, नहीं तो आगे से जरूर जान लें कि कैसे क्या-क्या दान करना है। कहा जाता है कि जिन व्यक्ति के जीवन में कोई परेशानी चल रही है या फिर कोई समस्या आ रही। घर में सुख-समृद्धि की कमी है, तो तुलसी पूजा करने से सभी परेशानियां भी दूर होती है और मनोवंछित फल की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं, किसी भी जातक के विवाह में कोई परेशानी आ रही है, तो व्यक्ति को कुछ उपायों को करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। इन सब समस्याओं के निदान के लिए तुलसी पूजन में इन चीजों का दान जरूर करें-
अक्षत, सिंदूर और लाल वस्त्र का दान जरूर करें
इस दिन तुलसी को अक्षत चढ़ाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। तुलसी को माता लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। माता लक्ष्मी को अक्षत चढ़ाने से प्रसन्न होगी, घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी | सिंदूर का दान करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी आ रही है, वो लोग तुलसी माता के सिंदूर चढ़ाएं। तुलसी पूजन के दिन लाल वस्त्र के दान करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। अगर आपके भाग्योदय चाहते हैं, लाल वस्त्र का दान करने से मनोवंछित फलों को प्राप्त कर सकते हैं।