Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 10:02 AM

Flashback : आखिर क्यों सरकार ने रामायण को 2 साल तक नहीं दी थी टेलीकास्ट की अनुमति

Flashback : आखिर क्यों सरकार ने रामायण को 2 साल तक नहीं दी थी टेलीकास्ट की अनुमति

Share this:

Ramanand Sagar also had to roll papad for the telecast of Ramayana, there was an uproar over the cut-sleeve blouse of ‘Sita’, dharm, religious, Spirituality, Astrology, Dharma-Karma, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Ramanand Sagar, Ramayan : फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में जो हंगामा मचा, वह सर्वविदित है। फिल्म को कई तरह के आरोपों ने घेर लिया था। कई सारे आरोपों में से मेकर्स पर सीता के पल्लू और उनके प्रेजेंटेशन को लेकर भी आरोप लगाये गये। फिल्म आदिपुरुष में देवी सीता का जिस प्रकार से चित्रण किया गया है, उस पर भी आपत्तियां जतायी गयीं। लोगों का मानना था कि माता सीता की इस तरह की छवि दिखा कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी गयी है। इसी बीच देश की अबतक की सबसे लोकप्रिय रामानंद सागर की ‘रामायण’ का एक किस्सा याद आता है। जब रामानंद सागर भी माता सीता के ब्लाउज को लेकर इस कदर पचड़े में फंसे कि उन्हें रामायण के एपिसोड्स रिलीज करने में दो साल से भी ज्यादा का समय लग गया था।

जब I&B मिनिस्ट्री को भी किया गया था शामिल 

रामानंद सागर के शो रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा कर घर-घर में लोकप्रिय हुए एक्टर सुनील लहरी ने बताया- ‘जिस तरह आज आदिपुरुष को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है, ठीक इसी तरह हमारे समय में भी रामायण को टेलीकास्ट करने के लिए रामानंद सागर जी को कई तरह के पापड़ बेलने पड़े थे। उस समय में रामायण का यूं देशभर में टीवी पर टेलीकास्ट होना एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था। छोटी से छोटी चीज़ पर भी पैनी नजर रखी जा रही थी। एक वक़्त तो ऐसा भी आया जब शो के टेलीकास्ट को लेकर इंडियन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री को हस्तक्षेप करना पड़ा था।’

‘सीता’ के कट-स्लीव ब्लाउज पर मच गया था हंगामा

सुनील ने आगे एक और वाकये का जिक्र करते हुए बताया- ‘रामानंद सागर जी ने जब रामायण की कास्टिंग की थी, तब तीन पायलट एपिसोड शूट किये थे। उस वक़्त इसकी रिलीज को लेकर सरकार भी सतर्क हो गयी थी। सरकार भी नहीं चाहती थी कि शो में कोई भी चूक हो, क्योंकि यह पहली बार था जब रामायण को टीवी पर दिखाया जानेवाला था।

इसी के मद्देनजर शो के पायलट एपिसोड में सूचना-प्रसारण मंत्रालय की दखलंदाजी रखी गयी थी। शो देखने के बाद उन्होंने कई त्रुटियों को उजागर किया। मिनिस्ट्री वालों ने सीता माता के ब्लाउज पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि माता सीता ऐसे कट स्लीव ब्लाउज नहीं पहन सकती हैं।

दूरदर्शन वालों ने टेलीकास्ट करने से मना कर दिया था

दूरदर्शन वालों ने भी इस चीज़ का विरोध किया था और टेलीकास्ट करने से मना कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि वे लोग शो के टीवी प्रसारण को टालना चाह रहे हों। लेकिन, रामानंद सागर जी भी अपनी जिद्द पर अड़े रहे। उन्होंने दोबारा सीता के कॉस्ट्यूम पर काम कर उसे फुल स्लीव का ब्लाउज और उसी के अनुसार साड़ी का डिजाइन कराया। इस वजह से शो लगभग दो सालों तक होल्ड पर रहा था।’

Share this:

Latest Updates