Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 4:39 PM

इस बार कितने दिनों का होगा चैत्र नवरात्र? घोड़े़ पर आयेंगी मां भगवती, जानें प्रभाव, तिथि, शुभ मुहूर्त

इस बार कितने दिनों का होगा चैत्र नवरात्र? घोड़े़ पर आयेंगी मां भगवती, जानें प्रभाव, तिथि, शुभ मुहूर्त

Share this:

How many days will Chaitra Navratri last this time?, Mother Bhagwati will come on horse, know the effect, date, auspicious time, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : नवरात्र पर लोगों की जिज्ञासा रहती है कि कितने दिन का व्रत पड़ेगा? नवरात्रि पर माता की सवारी भी मायने रखती है, क्योंकि उसका शुभ-अशुभ प्रभाव लोगों के साथ-साथ देश की स्थिति पर भी पड़ता है। महाशिवरात्रि के बाद लोगों को चैत्र नवरात्र का इंतजार रहता है। सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र का बड़ा महत्त्व है, क्योंकि इसी पर्व से हिन्दू नववर्ष भी शुरू होता है। सनातन धर्म में नये साल के साथ शुभ कार्य भी शुरू होते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को चैत्र नवरात्र का इंतजार रहता है। यह भी जिज्ञासा रहती कि इस बार नवरात्र कितने दिन का है? नवरात्र पर माता की सवारी भी मायने रखती है, क्योंकि उसका शुभ-अशुभ प्रभाव लोगों के साथ-साथ देश की स्थिति पर भी पड़ता है।…तो, आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं…

दोनों नवरात्र माता दुर्गा के भक्तों के लिए खास

विष्णु सेवाश्रम, सिंहदाहा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार पाण्डेय के अनुसार चैत्र के महीने मे हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है। चैत्र और शारदीय नवरात्र ; ये दोनों नवरात्र माता दुर्गा के भक्तों के लिए खास रहते हैं। वहीं, चैत्र नवरात्र की शुरुआत चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। इस साल प्रतिपदा तिथि 08 अप्रैल को रात 2 बज कर 11 मिनट से शुरू हो रही है। लेकिन, घटस्थापना 09 अप्रैल को होगी, इसलिए चैत्र नवरात्र की शुरुआत 09 अप्रैल से ही मानी जायेगी। इसका समापन 17 अप्रैल को होगा। इस बार चैत्र नवरात्र पूरे 09 दिन का होगा। किसी तिथि की हानि नहीं है।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्र में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 09 अप्रैल को होगा। ज्योतिषाचार्य की मानें, तो ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, कलश स्थापना के दो शुभ मुहूर्त हैं। पहला 09 अप्रैल को सुबह 6 बज कर 21 मिनट से लेकर और 10 बज कर 35 मिनट तक है। वहीं, उसी दिन अभिजीत मुहूर्त भी है, जो 11 बज कर 57 मिनट से लेकर 12 बज कर 48 मिनट तक है। माना जाता है कि कोई शुभ कार्य करने के लिए अभिजीत मुहूर्त सबसे उत्तम रहता है।

घोड़े पर सवार होकर आयेंगी मां भगवती

ज्योतिषाचार्य के अनुसार नवरात्र में माता दुर्गा का वाहन घोड़ा, हाथी, नाव इत्यादि होता है, जो कुछ न कुछ संकेत देता है। वहीं, इस बार चैत्र नवरात्र पर माता दुर्गा का आगमन घोड़े पर होने रहा है, जो देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। घोड़ा पर सवार होकर आना सत्ता परिवर्तन का संकेत देता है।

Share this:

Latest Updates