If you are troubled by job, money, business problems then do this remedy on Wednesday, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित माना जाता है। गणेश भगवान को प्रथम पूज्य देव माना जाता है। कहा जाता है कि भगवान गणेश का नाम लेकर शुरू किया गया कोई भी कार्य कभी असफल नहीं होता है। बुधवार के को भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है। यह दिन बिगड़े कामों को बनाने के लिए उत्तम होता है। मान्यता है कि जहां विघ्न विनाशक गणेश जी का वास होता है, वहां रिद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ और माता लक्ष्मी विराजती हैं। इनकी कृपा से सब मंगल ही मंगल होता है। गणेश जी की पूजा से बुद्धि कुशाग्र होती है। इसके अलावा बुधवार के दिन कुछ उपाय करने से विघ्नहर्ता गणेश की कृपा प्राप्त होती है। तो चलिए जानते हैं बुधवार के दिन भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए निम्न लिखित उपाय करने चाहिए…
गाय को हरी घास खिलाएं
घर की आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास का चारा खिलाएं। साथ ही भगवान गणेश के मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें।
लड्डू दान करें
ज्योतिष के अनुसार, बुधवार को कांसे की थाली पर चंदन से ‘ऊँ गं गणपतयै नम:’ लिखें और उसमें पांच लड्डू रखकर किसी मंदिर में दान कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
बुध को मजबूत करने के उपाय
यदि आपका बुध कमजोर है तो आप हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें। साथ ही बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल दान या हरे वस्त्रों का दान करें। इसके अलावा इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है।
सिंदूर का तिलक
बुधवार के दिन पूजा करते समय भगवान गणेश के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। इसके बाद अपने माथे पर भी लगाएं। इससे कार्यों में सफलता मिलेगी।