Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सोने से आच्छादित होगा मां विंध्यवासिनी का धाम, बन चुकी है पूरी योजना

सोने से आच्छादित होगा मां विंध्यवासिनी का धाम, बन चुकी है पूरी योजना

Share this:

Mother Vindhyavasini’s shrine will be covered with gold, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, UP news, up top news, Mirzapur top news : विंध्याचल देवी के मंदिर में सोने का आवरण चढ़ाया जायेगा। इसमें 4 किलो सोना और 40 किलो चांदी का इस्तेमाल किया जायेगा। भदोही जिले के रहनेवाले संजय सिंह मुंबई में कारोबार करते हैं। इस काम के लिए उन्होंने मंदिर को चार करोड़ रुपये दान देने की बात कही है। इसके बाद मिर्जापुर जिला प्रशासन मंदिर को सोने से मढ़ने की रणनीति तैयार कर रहा है। यह कार्य तभी किया जा सकता है, जब मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही न हो।

हो चुकी है जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक 

इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में इस कार्य को शुरू करने की तिथि और समय आदि पर चर्चा की गयी। इस बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। सिटी मजिस्ट्रेट व जिले के अन्य अधिकारियों ने मां विंध्यवासिनी धाम जाकर पैमाइश आदि की। जानकारी के मुताबिक, गर्भगृह की दीवारों पर चार किलोग्राम सोना और करीब 40 किलोग्राम चांदी का इस्तेमाल किया जायेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का कहना है कि मां के एक भक्त ने मंदिर को स्वर्ण से आच्छादित कराने का प्रस्ताव दिया है। इसको लेकर विंध्य विकास परिषद और श्रद्धालुओं के साथ बैठक की गयी है। इस कार्य को एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नाप आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है।

Share this: