Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जिस मंदिर को लक्ष्मण ने बनवाया था, गुरु गोविंद सिंह ने की थी उसमें पूजा-अर्चना, वही बन गया हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

जिस मंदिर को लक्ष्मण ने बनवाया था, गुरु गोविंद सिंह ने की थी उसमें पूजा-अर्चना, वही बन गया हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

Share this:

Hemkund Sahib : विश्व के सबसे अधिक उंचाई पर स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट 23 को ही विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे। उत्तराखंड के चमोली जिले में 15200 फीट पर स्थित गुरूद्वारे के कपाट खुलने की प्रक्रिया पंच प्यारों की अगुवाई में सुबह साढ़े दस बजे संपन्न हुई। इससे पहले, सुबह गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब लाया गया और सुखमणि साहिब के पाठ के साथ कपाट खुलने की प्रक्रिया पूरी हुई। हेमकुंड साहिब के साथ ही निकटवर्ती लोकपाल मंदिर के कपाट भी रविवार को दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं।

गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली

हेमकुंड साहिब सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली मानी जाती है। हिमाच्छादित पर्वत श्रंखलाओं के मध्य हेमकुंड सरोवर के समीप श्री हेमकुंड गुरुद्वारा और लोकपाल तीर्थ स्थित है। यहां पहुंचने के लिए बदरीनाथ के निकट गोविंद घाट से पुलना गांव तक मोटर मार्ग से तथा उसके आगे लगभग 17 किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचा जा सकता है। देश—विदेश के लाखों श्रद्धालु हर साल हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए आते हैं । इस बार हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए हर दिन अधिकतम 5000 यात्रियों की संख्या तय की गयी है । इसी मार्ग पर विश्वविख्यात फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान भी स्थित है जो जून से पर्यटकों के लिए खुलता है।

हेमकुंड साहिब से जुड़ी है यह मान्यता

हेमकुंड साहिब के बारे में कहा जाता है कि यह स्थान रामायण काल से संबंध रखता है। यहां पहले मंदिर था, जिसका निर्माण भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने करवाया था। यहां पर गुरु गोबिंद सिंह ने पूजा-अर्चना की थी। इसका उल्लेख गुरु गोबिंद सिंह द्वार रचित दशम ग्रंथ में हुआ था। गुरु से संबंधित स्थान होने के कारण बाद में इस स्थान को गुरुद्वारा घोषित कर दिया गया। गुरुद्वारे के पास लक्ष्मण जी का मंदिर भी है। पास ही एक झील है जिसमें हाथी पर्वत और सप्त ऋषि पर्वत से जल आता है।

Share this: