Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मोहिनेश्वर शिव मंदिर में आखिर कैसे लगी आग! कभी हुई थी ‘जय-जय शिव शंकर’ गीत की शूटिंग 

मोहिनेश्वर शिव मंदिर में आखिर कैसे लगी आग! कभी हुई थी ‘जय-जय शिव शंकर’ गीत की शूटिंग 

Share this:

Dharma adhyatma: बाॅलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। राजेश खन्ना की कई ब्लॉकबस्टर्स में से एक ‘आप की कसम’ भी थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ मुमताज नजर आयी थीं। अब राजेश खन्ना की ‘आप की कसम’ की कहानी आपको याद हो या ना हो, लेकिन इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का गाना ‘जय जय शिव शंकर, कांटा लगे ना कंकर’ हर किसी को याद है। इस गाने के बोल पुरानी जनरेशन ही नहीं, नयी जनरेशन के भी दिल-दिमाग में बसे हैं। गाने के बोल जैसे ही जेहन में आते हैं, उस पहाड़ी और शिव मंदिर के नजारे भी याद आ जाते हैं, जिसकी झलक इस गाने में दिखाई देती है। ये फेमस गाना गुलमर्ग के ‘मोहिनेश्वर’ मंदिर में शूट हुआ था, जिसे ‘रानी का मंदिर’ नाम से भी जाना जाता है।

यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग में है

यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग में स्थित है। लेकिन, हाल ही में इस मंदिर को लेकर एक बुरी खबर सामने आयी। इस प्रसिद्ध मोहिनेश्वर मंदिर में अचानक आग लग गयी। मंदिर में लगी आग इतनी भयानक थी कुछ ही देर में मंदिर का ज्यादातर हिस्सा बुरी तरह जल गया और क्षतिग्रस्त हो गया। मोहिनेश्वर शिव मंदिर में यह भयावह आग कैसे लगी, अब तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि, आग की खबर लगने पर कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गयीं। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और इस बात की जांच में जुट गयी है कि आखिर मंदिर में आग कैसे लगी। 1974 में आयी फिल्म ‘आप की कसम’ के गाने ‘जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर’ को इसी फेमस मंदिर के आस-पास शूट किया गया था।

यह भी पढ़े : हर दिन करें बजरंग बाण का पाठ, दूर होंगे सारे दुख

मंदिर के ऊपरी हिस्से में हुआ ज्यादा नुकसान

बताया गया है कि इस घटना में कोई जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मंदिर के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जल कर खाक हो गया। दरअसल, मंदिर का ऊपरी हिस्सा लकड़ी का बना था, जिसके चलते वह जल कर राख हो गया। जिस वक्त मंदिर में यह घटना हुई, कोई भी यहां मौजूद नहीं था। यहां तक कि मंदिर का चौकीदार भी इस घटना के दौरान मंदिर प्रांगण में नहीं था।

इस मंदिर की देखरेख करता है मुस्लिम परिवार

प्रसिद्ध मोहिनेश्वर मंदिर का निर्माण जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा शासक महाराज हरि सिंह की रानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने साल 1915 में कराया था। यही कारण है कि इस मंदिर को मोहिनेश्वर शिवालय के अलावा रानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि जब से इस मंदिर का निर्माण हुआ है, इसकी देखरेख एक मुस्लिम परिवार कर रहा है। इस मंदिर की एक तरफ जहां मस्जिद है, तो दूसरी तरफ गुरुद्वारा। यह गुलमर्ग के पर्यटकों के बीच आकर्षण का भी केन्द्र है। यही नहीं, जय-जय शिव शंकर के अलावा भी इस मंदिर के आस-पास और भी कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की शूटिंग हुई है। यह स्थल काफी प्रसिद्ध भी है।

Share this: