Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 6:48 PM

बनने जा रहा है नीचभंग राजयोग, तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, शुक्रदेव की बरसेगी कृपा 

बनने जा रहा है नीचभंग राजयोग, तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, शुक्रदेव की बरसेगी कृपा 

Share this:

Jyotish Shastra : ज्योतिष हमारा मार्गदर्शक होता है। हमें उसके निर्देशों का पालन करना चाहिए। उसके अनुसार जब ग्रह एक से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो शुभ योग और राजयोग का निर्माण होता है। इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन अथवा तमाम देश-दुनिया पर भी पड़ता है। इस बार प्रेम, धन और सुख-समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करके नीचभंग राजयोग बनाने जा रहे हैं। शुक्र देव सितम्बर में अपनी नीच राशि कन्या में गोचर करेंगे। इससे नीचभंग राजयोग का निर्माण होगा। इसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। इससे तीन राशि के जातकों के लिए शुरु होंगे अच्छे दिन। जानें कौन-सी हैं ये तीन राशियां…

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए नीचभंग राजयोग काफी शुभ साबित होनेवाला है, क्योंकि शुक्र ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। इसके साथ ही शादीशुदा लोगों का जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। आपके जीवनसाथी की इस दौरान तरक्की होगी। आप परिवार के साथ अच्छा समय बितायेंगे। इस दौरान आप एक साथ कई सारे काम करने में सक्षम होंगे। इसका लाभ आपको मिलेगा। वहीं, अविवाहित लोगों के विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए नीचभंग राजयोग फलदायी सिद्ध होगा, क्योंकि धन का दाता शुक्र आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचरण करेंगे। इस अवधि में आपका भाग्योदय होगा। इसके साथ ही आय के स्रोत बढ़ेंगे। किसी नये काम की शुरुआत हो सकती है। आपके धन लाभ के योग बन रहे हैं। रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। कार्य के चलते यात्रा भी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस दौरान आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

धनु राशि

धनु राशि का नीचभंग राजयोग काफी शुभ होनेवाला है। इसलिए कि शुक्र ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके व्यवसाय में तरक्की होगी। इसके साथ ही नौकरी-पेशा वाले लोगों के लिए यह गोचर काफी लकी साबित होगा। आप अपने करियर में नयी ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है। वहीं, व्यापरियों को धन लाभ हो सकता है। इस समय आप कारोबार का विस्तार कर सकते हैं।

Share this:

Latest Updates