Uttarakhand (उत्तराखंड) के केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने 13 मई को VIP एंट्री पर रोक लगा दी है। DGP ने शुक्रवार को बताया कि अब सभी VIP भी आम लोगों की तरह ही दर्शन करना होगा। इसके लिए केवल दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसके पहले सही इंतजाम नहीं होने की वजह से 28 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
अब तक डेढ़ लाख लोगों ने किए दर्शन
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक 8 मई से अब तक 97 हजार 672 तीर्थयात्रियों ने बद्रीनाथ धाम में दर्शन किए। जबकि केदारनाथ धाम में 6 मई से शुक्रवार 12 मई तक 1 लाख 47 हजार 992 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। बद्रीनाथ-केदारनाथ में अब तक कुल 2,45,664 दर्शन कर चुके हैं। वहीं उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है, वे कुछ दिन बाद यात्रा करें।