Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

होली में कछुआ, बंदनवार, पदचिह्न, तुलसी के पौधे से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, जाग जाएगी सोई किस्मत

होली में कछुआ, बंदनवार, पदचिह्न, तुलसी के पौधे से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, जाग जाएगी सोई किस्मत

Share this:

Please please Goddess Lakshmi with tortoise, bandanwar, footprints and basil plant in Holi, your sleeping luck will awaken, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : होली की मुख्य रात यानी पूर्णिमा की रात है। पूर्णिमा का सीधा संबंध मां लक्ष्मी से होता है। वैसे तो हम सभी आर्थिक स्थिति मजबूत करने और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ न कुछ उपाय किया करते हैं। लेकिन, कुछ विशेष दिनों पर अगर ये उपाय ध्यान देकर किए जाएं तो इसका दोगुना फल प्राप्त होता है। अगर आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आप पर कृपा करें और जीवन में आपकी झोली धन से भरी रहे तो वास्तु के अनुसार होली के दिन कुछ चीजों को यदि आप घर पर लाकर रखते हैं, तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगी।

✓वास्तु के अनुसार कछुआ धन का सूचक माना जाता है। अगर होली के दिन पूर्णिमा की शाम आप धातु से बना कछुआ अपने घर लाकर रखते हैं, तो यह शुभफल देगा। इसकी साकारात्मक ऊर्जा से घर की दरिद्रता दूर होती है और धन का आगमन होता है। ध्यान रहे कछुआ धातु या फिर स्फटिक का बना होना चाहिए, तभी इसका लाभ मिलेगा। इसे स्थापित करने से पहले इसे धूप-दीप दिखा दें और घर की पूर्व दिशी की ओर रखें।

✓होली के दिन आम या फिर अशोक के पत्ते का बंदनवार घर के मुख्य द्वार पर लाकर लगा दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है।

✓ बंदनवार को घर के मुख्य द्वार पर लगाना तो शुभ होता ही है, साथ ही अगर होली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पानी है तो पूर्णिमा वाले दिन लक्ष्मी जी के पैरों के चिह्न की मुख्य द्वार पर लगा दें। मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी के चरण घर में अवश्य पड़ते हैं। 

✓ वैसे तो पूर्णिमा के दिन तुलसी का पौधा तोड़ना मना है। परंतु, अगर आप होली की पूर्णिमा वाले दिन सुबह के समय घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाते हैं और इसकी नित्य पूजा करते हैं तो मां लक्ष्मी का वास सदैव आपके घर में बना रहेगा। 

✓चांदी सबसे पवित्र धातु मानी जाती है और यह मां लक्ष्मी सहित चंद्रमा से संबंधित धातु है। वहीं, हिंदू धर्म में गणेश-लक्ष्मी वाला चांदी का सिक्का पूजा में धन के लिहाज से बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में आप मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए चांदी का सिक्का होली के दिन घर ला सकते हैं और उस पर अक्षत, गंगाजल, रोली, पुष्प आदि अर्पित कर उसकी स्थापना घर में कर सकते हैं।

Share this: