Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Ramayan: रणबीर कपूर राम की भूमिका में तो सन्नी देओल दिखेंगे पवनसुत हनुमान की भूमिका में 

Ramayan: रणबीर कपूर राम की भूमिका में तो सन्नी देओल दिखेंगे पवनसुत हनुमान की भूमिका में 

Share this:

Entertainment news, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood actor Ranbir Kapoor, Sunny Deol, upcoming new film : रामानंद सागर कृत रामायण ने जो सुर्खियां बटोरीं, उसने कई अन्य निर्माताओं को भी रामकथा का बखान करने की प्रेरणा दीं। इसी कड़ी में नितेश तिवारी भी विभिन्न किरदारों के साथ रामायण की पटकथा पर काम कर रहे हैं। उनकी रामायण में रणबीर कपूर जहां राम की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं पवनसुत हनुमान की भूमिका गदर मैन सन्नी देओल दिखेंगे। सीता की भूमिका पल्लवी निभाएंगी तो रावण का किरदार साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने वाले यश के नाम होगा।

सिर के बल खड़े नजर आ रहे एनिमल स्टार

बहरहाल, पर्दे पर भगवान राम का किरदार निभाना सभी के बस का नहीं है। मर्यादा पुरुषोत्तम को जीना अपने आप में बड़ी चीज है। जहां तक रणबीर की बात है, इस किरदार में खुद को ढालने के लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अपनी भूमिका को अच्छी तरह निभा पाने के लिए वे खास प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे जुड़ी उनकी  कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे सिर के बल खड़े नजर आ रहे हैं।

लाइफ स्टाइल में किया बदलाव, त्याग दिया नॉनवेज

अगर रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर इस किरदार में पूरी तरह से रम चुके हैं। राम की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने जहां लाइफस्टाल में  व्यापक बदलाव किया है, वहीं  स्वयं को श्री राम की तरह पवित्र महसूस करने के क्रम में नॉनवेज को त्याग दिया है। पूरी तरह शाकाहारी बन चुके कपूर खानदान का यह बंदा अब लेट नाइट पार्टीज में भी नहीं जा रहा।

Share this: