Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, pani ka jyotishi upay, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious : ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि व्यक्ति के हाथ में धन नहीं टिक पाने के कई कारण होते हैं। इनमें से एक तो कुंडली के अशुभ ग्रह होते हैं और दूसरे व्यक्ति की कुछ बुरी आदतें होती हैं। इस स्थिति में आमदनी बनाये रखने और तिजोरी में पैसा टिके रहने के लिए ज्योतिष शास्त्र में पैसों से जुड़े कुछ उपायों का उल्लेख है। इनमें एक उपाय पानी का भी है। इससे व्यक्ति को आर्थिक संकट से तो निजात मिलती ही है, उसके लिए पैसों के संचय का मार्ग भी प्रशस्त होता है।
सोते समय सिरहाने रखें पानी का लोटा
पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय सिराहने के पास पानी से भरा हुआ एक लोटा रख लें। इसके बाद सुबह उठ कर स्नान करें और अपराजिता पौधे की जड़ में पानी डालें। इससे आर्थिक परेशानी से शीघ्र छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही पैसा भी टिकने लगता है। पानी का यह उपाय जीवन में आ रहीं सभी परेशानियों को दूर करता है।
सूर्य देव को अर्पित करें जल
सूर्य देव को जगत पिता के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि सूर्य देव की कृपा से नौकरी की प्राप्ति होती है। साथ ही, हर कार्य में सफलता और तरक्की मिलती है। नियमित रूप से सूर्य देव को पूर्ण अर्घ्य अर्पित करने से जीवन में सफलता मिलती है। जल अर्पित करने के लिए सूर्य देव को ताम्बे के लोटे में जल अर्पित करें। इससे आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है।
पानी में डालें गुलाब जल, फिर करें स्नान
लाल किताब के अनुसार स्नान करते समय पानी में गुलाब जल डाल कर स्नान करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। इससे व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
गंगाजल से करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो धन की कमी को दूर करने और तिजोरी में पैसों की आवक बनाये रखने के लिए गंगाजल के ये उपाय बेहद रामबाण साबित होते हैं। अगर आपके पास पैसा नहीं टिक रहा है, तो ऐसे में घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तांबे का कलश गंगाजल भर कर रख दें। मान्यता है कि जल का यह उपाय पैसों को अपनी ओर आकर्षित करता है।