If you want to become poor then do this work on Wednesday, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : सनातन धर्म में हर दिन का अलग-अलग महत्व है। हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। उसी तरह संबंधित दिवस को कुछ काम करने तथा कुछ चीजों से परहेज करने की बात कही गई है। अगर आप वैदिक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो बुधवार का दिन बुध ग्रह और भगवान गणेश को समर्पित है। हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विध्नहर्ता और प्रथम पूज्य देवता माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य या पूजा-अनुष्ठान में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसी प्रकार बुधवार के दिन कुछ उपाय करने पर कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होते हैं और कुंडली से बुध दोष खत्म हो जाते हैं। बुध ग्रह बुद्धि, विवेक, व्यापार, वाणी और गणित का कारक ग्रह माना जाता है। जब भी किसी जातक की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होती है उसे जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुंडली में बुध ग्रह को कमजोर होने से बचाने के लिए बुधवार के दिन कुछ वस्तुएं भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से आप कंगाल तक हो सकते हैं…
बुधवार को ऐसा भूलकर भी ना करें
✓ कुंडली में बुध ग्रह को कमजोर होने से बचाने के लिए बुधवार के दिन बालों से जुड़ी हुई कोई भी चीजें घर न लाएं। कंघा, तेल, साबुन, टूथ ब्रश, क्रीम और हेयर ड्रायर आदि चीजों को खरीदने से बचें।
✓ बुधवार को नए जूते, चप्पल और कपड़े आदि की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। इसे शुभ नहीं माना गया है। ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक संकटों से दोचार होना पड़ता है।
✓ आर्थिक परेशानियों से अगर आप मुक्ति चाहते हैं तो बुधवार के दिन दूध से बनी चीजों को न ही घर पर बनाएं और न ही बाजार से इसे खरीदकर लाना चाहिए।
✓ किसी को भी उधार में पैसे नहीं देना चाहिए। अगर आप बुधवार के दिन किसी को कर्ज देते हैं तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।
✓ कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत बनाने के लिए आप भूलकर भी बुधवार के दिन पान न खाएं। इससे बिजनेस में हानि होगी।
✓ किचन से जुड़ी कुछ चीजों को खरीदने से बचना चाहिए। बुधवार के दिन हरि मिर्च, हरा धनिया, पालक, पपीता और हरी दाल नहीं खरीदनी चाहिए। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हरा रंग बुध ग्रह से जुड़ा होता है। इस वजह से हरे रंग की चीजों को लाने से बचना चाहिए।