Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Dharm: नवरात्र में घर को रखें पवित्र, चहकेंगी खुशियां

Dharm: नवरात्र में घर को रखें पवित्र, चहकेंगी खुशियां

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm – adhyatm, dharm adhyatm, religious  : नवरात्र के दौरान नियम-संयम की अत्यन्त आवश्यकता होती है। बहुत से नियमों का पालन करना होता है। नवरात्र में वास्तु के नियमों का पालन करने से मां शुभ फल प्रदान करती हैं। …तो, आइये जानते हैं… नवरात्र से जुड़े वास्तु टिप्स। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि  घर के मुख्यद्वार पर स्वास्तिक बनायें। ऐसा माना जाता है दरवाजे पर स्वास्तिक बनाने से पूरे घर में पॉजिटिविटी आती है।

घर में करें कलश स्थापना

मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ जल से भरा कलश जरूर रखें। ऐसा माना जाता है कि घर में कलश स्थापित करने से घर में खुशियां आती हैं।

मां की पूजा में भूल कर भी काले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। काला रंग नवरात्रि के दौरान शुभ नहीं माना जाता है। किसी भी प्रकार की कोई भी काली वस्तु का प्रयोग नहीं करें।

अखंड ज्योत जरूर जलायें

मां की पूजा करते वक्त मां की प्रतिमा के सामने अखंड ज्योत जलायें। ज्योत में तेल या घी का दीपक अवश्य जलायें। घी के दीपक को मां की दायीं ओर रखें और तेल के दीपक को बायीं ओर रखें।

साफ-सफाई का रखें ख्याल 

नवरात्र में जहां माता का दरबार स्थापित करें, वहां साफ-सफाई का बेहद ख्याल रखें। सफाई और स्वच्छता का ख्याल हमें नवरात्र के दौरान रखना चाहिए। घर का हर कोना साफ होना चाहिए, क्योंकि 09 दिनों तक मां दुर्गा का निवास आपके घर होता है।

Share this:

Latest Updates