Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 8:03 AM

Religious : अपना घर हो या फिर मंदिर दीपक जलाते समय इन नियमों का करें जरूर पालन, वरना…

Religious : अपना घर हो या फिर मंदिर दीपक जलाते समय इन नियमों का करें जरूर पालन, वरना…

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, Sanatan Dharm, hindu dharm, hindutwa : सनातन धर्म से जुड़े शायद ही कोई लोग ऐसे होंगे, जो दीपक की महिमा से परिचित नहीं होंगे। हिंदू धर्म में बिना दीपक के कोई पूजा संपन्न नहीं होती है। दीपक जलाने से ऐसे भी घर जगमगा उठता है और घर का वातावरण सकरात्मक ऊर्जा से भर जाता है। लेकिन, अगर सही तरीके और नियमों को ध्यान में रखकर दीपक नहीं जलाया गया तो यह शुभ की जगह अशुभ फल देता है। ज्योतिष शास्त्र में दीपक को जलाने को लेकर कई बातें कही गई हैं, जिनका ध्यान रखना अत्यावश्यक है। आइए आज इसी संदर्भ में बात करें…

इन बातों का जरूर रखें ख्याल

✓दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि वह कहीं से टूटा-फूटा न हो। दरअसल, खंडित दीपक जलाने से घर में नकरात्मक ऊर्जा फैलती हैं। वहीं देवी-देवता के सामने खंडित दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।

✓ दीपक के साथ ही बाती का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है। गलत तरीके से लगाई गई बाती की वजह से आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप घी वाला दीपक जला रहे हैं तो उसमें रूई की बाती का उपयोग करें। वहीं, अगर तेल वाला दीया जला रहे हैं तो उसमें हमेशा लाल मौली वाली बाती का इस्तेमाल करें।

✓दीपक को हमेशा पश्चिम दिशा में रखना शुभकारी होता है। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। गलत दिशा में रखा दिया आपके घर में दरिद्रता और अशांति ला सकता है। वहीं, मंदिर में दीपक को हमेशा भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने ही रखें।

Share this:

Latest Updates