These lines are present on the palms of lucky people, know whether you have these lines on your hands or no, dharm, religious, Dharma- Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की सफलता और असफलता के पीछे हाथ की रेखाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हस्तशास्त्र के हिसाब से हथेली में वे कौन-सी रेखाएं होती हैं, जो व्यक्ति को धनवान बनाती हैं।
हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है। सफलता पाने के लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं। लेकिन, आपने देखा होगा कि कुछ लोग कितनी भी मेहनत कर लें, लेकिन उनको मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिल पाते हैं। वहीं, कुछ लोग कम मेहनत में भी अच्छी-खासी सफलता हासिल कर लेते हैं। ऐसे लोगों को भाग्य का भरपूर साथ मिलता है और वह कम मेहनत में ही ऊंचाइयों को छू लेते हैं।
ख्याल, रोजाना करें मेडिटेशन भाग्य रेखा
हस्तरेखा के मुताबिक यदि किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकल रही हो, तो ऐसा व्यक्ति समाज में खूब मान-सम्मान प्राप्त करता है और धनवान होता है। ऐसे लोगों का धर्म के कार्यों के प्रति अधिक झुकाव होता है।
पर्वतों में उभार होना
अगर किसी जातक की हथेली में शुक्र, गुरु, चंद्रमा और बुध पर्वत में उभार होता है, तो उस व्यक्ति के जीवन में राजलक्ष्मी का योग बनता है। इस योग के चलते व्यक्ति कम उम्र में बहुत सारा धन और मान-सम्मान प्राप्त कर लेता है।
जीवन रेखा से भाग्य रेखा
किसी जातक की हथेली में जीवन रेखा से निकलने वाली भाग्य रेखा यदि शाखा युक्त होती है, तो ऐसा व्यक्ति बहुत धनवान होता है। इन लोगों को पूरे जीवन सुख-सुविधाओं की कमी नहीं होती है।
भाग्य रेखा और जीवन रेखा
अगर किसी जातक की हथेली में मस्तिष्क रेखा एकदम स्पष्ट होती है और भाग्य रेखा की एक शाखा जीवन रेखा को छूकर निकलती है, तो ऐसा जातक कारोबार में खूब तरक्की करता है और अपार धन कमाता है।
शुभ होते हैं ये निशान
जिस जातक की हथेली में धनुष, चक्र, ध्वजा, रथ, कमल और चतुष्कोण जैसे निशान पाये जाते हैं, उन जातकों पर महालक्ष्मी की विशेष कृपा होती है। वहीं, जिन लोगों की हथेली पर हाथी, मछली और छाते जैसा निशान बना होता है, उनको जीवन में यश की प्राप्ति होती है।