(Rashifal of 5 August 2022 and 2 days panchang) भारतीय ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। सभी राशियों का मालिक ग्रह होता है और ग्रहों के प्रभाव से ही राशियों की दिनचर्या पर प्रभाव का आकलन किया जाता है। आज यानी 5 अगस्त को शुक्रवार है। आज माता लक्ष्मी की पूजा का दिन है। अब पहले 2 दिनों का पंचांग,फिर राशियों का डिटेल।
5 अगस्त 2022 यानी शुक्रवार का पंचांग
श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर), श्रावण | अष्टमी तिथि 03:57 AM तक उपरांत नवमी | नक्षत्र स्वाति 06:37 PM तक उपरांत विशाखा | शुभ योग 02:52 PM तक, उसके बाद शुक्ल योग | करण विष्टि 04:36 PM तक, बाद बव 03:57 AM तक, बाद बालव | अगस्त 05 शुक्रवार को राहु 10:55 AM से 12:32 PM तक है | चन्द्रमा तुला राशि पर संचार करेगा।
6 अगस्त 2022 यानी शनिवार का पंचांग
श्रावण शुक्ल पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1944 (शुभकृत् संवत्सर), श्रावण | नवमी तिथि 02:11 AM तक उपरांत दशमी | नक्षत्र विशाखा 05:51 PM तक उपरांत अनुराधा | शुक्ल योग 12:42 PM तक, उसके बाद ब्रह्म योग | करण बालव 03:08 PM तक, बाद कौलव 02:11 AM तक, बाद तैतिल |
अगस्त 06 शनिवार को राहु 09:17 AM से 10:55 AM तक है | 12:06 PM तक चन्द्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
5 अगस्त 2022 का राशिफल
मेष : आपको उग्र स्वभाव पर संयम रखने की सलाह दी जाती है. आज आप मानसिकरूप से थकान का अनुभव करेंगे. अधिक परिश्रम की तुलना में कम फल की प्राप्ति होगी. संतान के विषय में आपको चिंता हो सकती है. काम की अधिक व्यस्तता के कारण परिवार पर कम ध्यान दे पाएंगे. सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. पेट दर्द से परेशानी हो सकती है।
वृष : आज आप किसी भी कार्य को दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ करेंगे. उसमें सफलता भी प्राप्त भी करेंगे. पिता की ओर से आपको लाभ हो सकता है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. सरकारी कामों में आर्थिक लाभ आपको मिल सकता है. संतान के लिए पूंजी निवेश करेंगे।
मिथुन : नयी योजना का आरंभ करने के लिए आज अनुकूल दिन है. सरकारी काम में लाभ होगा. अधिकारियों से काम का उचित फल भी मिल सकता है. भाई-बंधुओं के साथ कोई झगड़ा दूर होगा. विचार लगातार परिवर्तन होते रहेंगे. आर्थिक विषय में सावधानी बरतनी आवश्यक है।
कर्क : नेगेटिव विचारों से मन परेशान रह सकता है. मानसिक रूप से स्वस्थता का अनुभव नहीं करेंगे. निराशा और असंतोष की भावना से काम में मन नहीं लगेगा. कुंटुंबजनों के साथ किसी विषय पर वाद-विवाद हो सकता है. विद्यार्थियों को अभ्यास का अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेगा. अनैतिक कामों से दूर रहें।
सिंह : आप में आज आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा रहेगा. किसी भी काम को करने के लिए आप जल्दबाज़ी में निर्णय ले सकते हैं. पिता तथा बड़ों की ओर से लाभ होगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. वाणी में उग्रता ना रखें. क्रोध की मात्रा अधिक रह सकती है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
कन्या : आज इगो के कारण किसी से बातचीत में मनमुटाव हो सकता है. शारीरिक थकान और मानसिक तनाव अधिक रहेगा. मित्रों के साथ किसी बात विवाद हो सकता है. स्वभाव में आवेश और क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. धार्मिक कामों में धन का खर्च हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आकस्मिक धन का खर्च हो सकता है।
तुला : आपका आज का दिन शुभफलदायी है. कई क्षेत्रों से आपको लाभ होगा. इनकम में भी वृद्धि हो सकती है. मित्रों से लाभ होगा और उनके पीछे धन खर्च भी हो सकता है. पर्यटन स्थल की सैर आपको रोमांचित करेगी. परिजनों से मुलाकात आनंददायी हो सकती है. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक : आज का दिन आप के लिए शुभ फलदायी होगा. व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. काम में सफलता प्राप्त करने में आसानी होगी. मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति होगी. गृहस्थजीवन में भी आनंद का वातावरण छाया रहेगा. व्यापार के उद्देश्य से कहीं बाहर भी जाना हो सकता है. संतान की प्रगति से संतोष का अनुभव होगा।
धनु : आज आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है. शारीरिक रूप से आलस्य और अशक्ति का अनुभव करेंगे. मन में चिंता रह सकती है. व्यापार में बाधाएं उपस्थित होंगी. गलत कामों से दूरी बनाए रखें. किसी भी योजना को सावधानीपूर्वक करें. विरोधियों के साथ विवाद टालें.
मकर : आज अचानक धन खर्च होने का योग है. यह खर्च स्वास्थ्य के कारण भी हो सकता है. व्यावहारिक या सामाजिक काम के लिए बाहर जाना हो सकता है. खान-पान में ध्यान रखें. क्रोध तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें. नौकरी या व्यवसाय में अनुकूलता रहेगी. पार्टनरशिप के कामों में आंतरिक मतभेद हो सकते हैं।
कुंभ : रोमांस के लिए आज अनुकूल दिन है. आज का हर कार्य आप दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से पूरा करेंगे. प्रवास-पर्यटन की संभावनाएं है. अच्छा भोजन और नए वस्त्र मिलने का अवसर मिल सकता है. भागीदारी से लाभ होगा. वाहन सुख मिलेगा।
मीन : आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आज आपके मनोबल और आत्मविश्वास में दृढ़ता का अनुभव होगा. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. स्वभाव और वाणी में उग्रता रह सकती है. महिलाओं को मायके से कोई अच्छे समाचार मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को साथियों का साथ मिलेगा।