Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 12:53 AM

TOTKE : काली मिर्च के टोटके होते हैं बहुत ज्यादा असरदार, बड़ी से बड़ी परेशानी को कर देते हैं छूमंतर 

TOTKE : काली मिर्च के टोटके होते हैं बहुत ज्यादा असरदार, बड़ी से बड़ी परेशानी को कर देते हैं छूमंतर 

Share this:

dharm, religious, Spirituality, Astrology, Dharma- Karma, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च के टोटके और इसके उपाय को बहुत ही असरदार होते हैं। काली मिर्च के टोटके से हमारे जीवन से जुड़ी अनेक परेशानियों से मुक्ति मिलती है। सभी की रसोई में काली मिर्च जरूर रहती है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है, लेकिन जीवन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए भी इसे बेहद कारगर माना जाता है। ज्योतिष में काली मिर्च से जुड़े टोटकों के बारे में बताया गया है, ये बेहद असरदार और प्रभावी हैं। इन टोटके को अपनाकर आप परेशानियों को दूर कर सकते हैं और जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए काली मिर्च के इस टोटके को बहुत ही असरदार माना गया है। धन लाभ के लिए आप 5 दाने काली मिर्च के ले लें और इसे अपने सिर के ऊपर से सात बार वारकर चौराहे या खाली स्थान पर चार दाने को चारों दिशाओं में फेंक दें और बाकी बचे काली मिर्च को ऊपर की ओर उछाल कर फेंक दें। इसके बाद बिना पीछे मुड़े घर आ जाएं। इस उपाय से आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है।

शनि दोष से मुक्ति के लिए 

यदि आप शनि की साढ़ेसाती अथवा ढैय्या से परेशान हैं तो इसके लिए आप काले रंग कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने और 11 रुपए बांधें। इसके बाद इसे किसी गरीब या जरूरतमंद को दे दीजिए। इस उपाय को करने से शनि दोष का प्रभाव कम हो जाता है।

कामकाज में सफलता के लिए 

किसी काम में बार-बार बाधा आ रही है तो आप इसके लिए घर से बाहर निकलते समय घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखकर इसके ऊपर पैर रखते हुए बाहर निकल जाइए। इस टोटके को करने से काम में आने वाली बाधाएं दूर होगी और आपका काम सफल होगा।

नजर दोष दूर करने के लिए 

काली मिर्च 7 दाने को आग में जला दीजिए। इस उपाय को करने से घर पर मौजूद नकारात्मकता तुरंत दूर होती है। वहीं नजर लगे हुए व्यक्ति के सिर से पैर तक काली मिर्च के 7 दानों को वारकर आग में देने से भी बुरी नजर के दोष का प्रभाव दूर हो जाता है।

Share this:

Latest Updates