Dharm adhyatma : तुलसी भगवान विष्णु को सबसे प्रिय है, क्योंकि इसे मां लक्ष्मी का एक रूप माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा होता है उस घर के लोग सदैव सुखी रहते हैं और मां लक्ष्मी भी ऐसे घरों में वास करती हैं। मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बनी रहे, इसके लिए जरूरी है तुलसी का सही दिशा में होना। वास्तु में भी तुलसी की दिशा का खास महत्व बताया गया है।
तुलसी के पौधे की दिशा सही होनी चाहिए
तुलसी का पौधा सही दिशा में और उचित स्थान पर रखा हो तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। यही वजह है कि तुलसी को हर घर के आंगन की शोभा माना जाता है। आइए आपको बताते हैं कि तुलसी का पौधा लगाने में किन बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए और इसे किस दिशा में रखना चाहिए।
धूप, हवा पानी सब कुछ पर्याप्त मात्रा में मिलना चाहिए
पुराने जमाने में तुलसी का पौधा घर के आंगन के बीचोंबीच लगाने की परंपरा थी, ताकि वहां उस पौधे को धूप, हवा पानी सब कुछ पर्याप्त मात्रा में मिलता रहे। लेकिन अब चूंकि घरों का आकार पहले की तुलना में काफी छोटा हो चुका है और महानगरों में फ्लैट कल्चर बढ़ जाने की वजह से तुलसी का पौधा कहां लगाएं यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
बालकनी उत्तर में होनी चाहिए या फिर पूर्व दिशा में
आप चाहें तो तुलसी का पौधा मुख्यद्वार पर भी लगा सकते हैं। लेकिन आपके घर में अगर मुख्यद्वार पर हवा, पानी और धूप नहीं आती तो तुलसी का पौधा सूख भी सकता है। इसलिए ऐसे घरों में तुलसी का पौधा बालकनी में लगा सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बालकनी या तो उत्तर दिशा में होनी चाहिए या फिर पूर्व दिशा में। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन दोनों ही दिशाओं में देवताओं का वास माना जाता है। उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर जी का स्थान माना गया है। इसलिए इस दिशा में तुलसी लगाने पर आपके घर में धन का प्रवाह बढ़ता है।
भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं तुलसी
वास्तु के नियमों के अनुसार तुलसी का पौधा भूलकर भी दक्षिण दिशा में न लगाएं। इस दिशा में पितरों का वास माना जाता है और इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने पर वह सूख जाता है और मां लक्ष्मी आपके घर से अप्रसन्न हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में गरीबी आपके घर में पांव पसारने लगती है और परिवार के सदस्यों के आपसी संबंध प्रभावित होने लगते हैं। इस दिशा का प्रयोग पितरों के निमित्त की जाने वाली पूजापाठ के लिए होता है इसलिए यहां भूलकर भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए।
तुलसी के उपाय
✓अगर आपके घर में पति और पत्नी के बीच में अक्सर झगड़े होते हैं तो तुलसी का एक पौधा अपने किचन के बाहर रख दीजिए। ऐसा करने से आपके रिश्ते सुधरने लगेंगे और आपस में प्यार बढ़ने लगेगा।
✓अगर आपके घर में धन को लेकर बरकत नहीं हो पा रही है या फिर आप कुछ भी पैसा बचत नहीं कर पाते तो तुलसी का यह उपाय करें। तुलसी का एक पौधा अपने घर के ईशान कोण में रख दें। फिर देखिए मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर में बरकत बढ़ाएंगी और आपको सुख समृद्धि प्राप्त होगी।