Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज से छत्तीसगढ़ के पांच दिवसीय दौरे पर

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज से छत्तीसगढ़ के पांच दिवसीय दौरे पर

Share this:

Raipur news : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 27 से 31 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह रायपुर में कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संगठन के दृढ़ीकरण पर कई बैठकें करेंगे।

संघ के एक पदाधिकारी के मुताबिक डॉ. भागवत अपने प्रवास के दौरान विषय आधारित विभिन्न बैठकों में संगठनात्मक कार्यों की चर्चा करेंगे। डॉ. मोहन भागवत की इन बैठकों में कार्य विस्तार के साथ कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों के गुणात्मक विकास पर विशेष रूप से चर्चा होगी। वह पंच परिवर्तन स्व का बोध, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल विकास और नागरिक कर्तव्य पर चर्चा करेंगे। संघ ने शताब्दी वर्ष में प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्रों तक शाखा के माध्यम से पहुंचने का लक्ष्य रखा है। सरसंघचालक का प्रवास छत्तीसगढ़ में संघ कार्य को सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी बनाने की दिशा में अत्यंत महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा।

उल्लेखनीय है कि संघ वर्ष 2025 में अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसके निमित्त देश के अलग-अलग प्रांतों में डॉ. भागवत का दौरा हो रहा है।

Share this:

Latest Updates