– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

RUSSIA-UKRAINE WAR,14th.Day : बेहद खतरनाक दौर में पहुंची जंग,पोलैंड अपने सभी 29 फाइटर जेट देगा यूक्रेन को, अमेरिका ने रूस निर्मित…

IMG 20220309 WA0003

Share this:

Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग 9 मार्च को 14वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया से छनकर आ रही खबरें बता रही हैं कि युद्ध अब अत्यंत खतरनाक दौर में पहुंच रहा है। एक ओर अमेरिका ने रूस से तेल और गैस के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो दूसरी ओर पोलैंड ने अपने सभी mig-29 fighter jet यूक्रेन को देने की घोषणा कर दी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए रूस निर्मित लड़ाकू विमान देने के पोलैंड के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। रूसी आक्रमण को विफल करने के लिए अमेरिका पोलैंड में 2 Patriot missiles तैनात करेगा।

पोलैंड में अमेरिकी मिसाइल

यूएस यूरोपियन कमांड के एक प्रवक्ता ने 8 मार्च को देर रात अमेरिकी टीवी चैनल CNN से कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका पोलैंड को दो पैट्रियट मिसाइल बैटरी भेज रहा है, ताकि रूस के यूक्रेन पर चल रहे आक्रमण के दौरान अमेरिका और नाटो सहयोगियों के लिए किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए “रक्षात्मक तैनाती” हो सके। पैट्रियट्स वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली हैं, जिसे आने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, उन्नत विमानों और क्रूज मिसाइलों का मुकाबला करने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

रूस ने यूक्रेन के कुछ शहरों में आज के लिए घोषित किया है सीजफायर

इस बीच रूस ने 9 मार्च को सुमी, खार्किव, मारियोपोल, चेर्नीहीव, जापोरिजा शहरों में सीज़फायर की घोषणा की है, ताकि युद्ध में फंसे नागरिकों को वहां से निकाला जा सके। उधर, अमेरिका ने कहा है कि रूस और बेलारूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों की अवहेलना करने वाली चीनी कंपनियों पर तालाबंदी की कार्रवाई की जा सकती है। अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने 8 मार्च को यह जानकारी दे दी थी।

अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस आज पोलैंड और रोमानिया के दौरे पर

जंग के गंभीर हालात के बीच अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस 9 मार्च को यूक्रेन के पड़ोसी देशों पोलैंड और रोमानिया के दौरे पर जा रही हैं. व्हाइट हाउस द्वारा शुक्रवार की घोषणा के अनुसार, हैरिस की यात्रा 11 मार्च तक चलेगी और इसमें वारसॉ और बुखारेस्ट में उनके स्टॉप भी शामिल होंगे। वह रूसी आक्रमण के मद्देनजर दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगी और इस बात पर चर्चा करेंगी कि कैसे अमेरिका यूक्रेन के पड़ोसी देशों का समर्थन कर सकता है। जो बाइडेन प्रशासन यूक्रेन और नाटो के सहयोगियों का समर्थन करता रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates