तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता जी के फैंस लिए दुखद खबर, जानें क्या हुआ

Latest Bollywood News: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबीता जी के फैन के लिए जर्मनी से एक दुखद खबर आई है। बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने खुद से जुड़ी एक खबर शेयर की है। इंस्टाग्राम पर शेयर इस खबर के मुताबिक मुनमुन दत्ता का जर्मनी में एक छोटा सा एक्सिडेंट हो गया है। उनके फैन इस खबर से आहत है।
जर्मनी में हुईं दुर्घटना का शिकार
बताया जाता है कि बबीता जी लगभग एक सप्ताह पहले यूरोप tour पर गई थीं। इस यात्रा के बीच ही दुर्भाग्य से यह famous एक्ट्रेस जर्मनी में एक दुर्घटना का शिकार हो गईं और अब अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर घर लौट रही हैं। बकौल मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया, ‘जर्मनी में एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। मेरे बाएं घुटने में बहुत चोट लगी है। इसलिए मुझे अपनी ट्रैवेल कम करना है और घर वापस जाना है। ट्रैवल की शौकीन मुनमुन दत्ता अक्सर विदेश की सैर पर रहती हैं।