Jameshpur news आस्था का महापर्व छठ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की तैयारी शुरु हो गयी है। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके उलीडीह मंडल के प्रतिनिधि संतोष भगत ने उलीडीह के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया और छठ घाटों की स्थिति को देखा।
संतोष भगत ने अपने मंडल क्षेत्र के छठ घाटों की सफाई के लिए मानगो नगर निगम के संबंधित अधिकारी से शीघ्र सफाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने वर्कर्स काॅलेज छठ घाट, कुँवर बस्ती, बैंकुंठ नगर, शांतिनगर, लक्ष्मणनगर, संजीवनी पथ, रामनगर आदि छठ घाटों की सफाई शीघ्र करवाने की आवश्यकता बताई है।



