Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था हेतु सरयू राय ने लिखी उपायुक्त को चिट्ठी

छठ घाटों पर समुचित व्यवस्था हेतु सरयू राय ने लिखी उपायुक्त को चिट्ठी

Share this:

पहुँच पथ का समतलीकरण, घाटों की साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव प्रमुख मुद्दे

Jamshedpur news। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिख कर छठ महापर्व के निमित्त विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

उपायुक्त को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा है कि विभिन्न छठ घाटों तक पहुँच पथ का समतलीकरण एवं घाटों की साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, गोताखोरों की व्यवस्था, चेंजिंग रूम की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, नदी में डेंजर जोन चिन्हित करने का निशान लगाने सहित अन्य आवश्यक सुरक्षा का इंतजाम करने की आवश्यकता है। इस संबंध में उनके प्रतिनिधियों एवं जनता दल (यू) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया है।

सूची के अनुसार, जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र के अंतर्गत सोनारी दोमुहानी छठ घाट, डोबो पुल छठ घाट, बच्चा सिंह बस्ती छठ घाट, कपाली छठ घाट, (सभी सोनारी) तिलु भट्टा घाट, साकची, गांधी घाट छठ घाट, कदमा, शास्त्रीनगर, ब्लॉक नंबर 3, कदमा, शास्त्रीनगर, निर्मल कालोनी स्थित छठ घाट, कदमा, शास्त्रीनगर 4 एवं 5 नंबर स्थित छठ घाट, कदमा, राम जन्म नगर, रोड न 9 स्थित छठ घाट, कदमा, रामजनमनगर, रोड न 1 स्थित छठ घाट, कदमा स्थित सती छठ घाट, कदमा, ग्रीन पार्क छठ घाट, कदमा, रामनगर स्थित छठ घाट, कदमा, नील सरोवर छठ घाट पर उपरोक्त व्यवस्था करने की जरूरत है।

उपायुक्त को लिखे पत्र में उन्होंने मानगो के गोकुल नगर, रोड न 4 स्थित छठ घाट, पोस्ट ऑफिस लास्ट स्थित अनुकूल ठाकुर छठ घाट, गौड़ बस्ती, बगरा कुली स्थित छठ घाट, गौड़ बस्ती शांति नगर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट, वर्कस कॉलेज स्थित छठ घाट, साई सूरज आश्रम स्थित छठ घाट, शंकोसाई राम नगर स्थित छठ घाट, शंकोसाई, श्यामनगर स्थित छठ घाट, चाणक्यपुरी कालोनी स्थित छठ घाट, इंटेकवेल स्थित छठ घाट, गुरूद्वारा रोड अकाली छठ घाट, बैकुंठनगर, रोड नं. 4 स्थित छठ घाट, वास्तु विहार छठ घाट, पारडीह स्थित छठ घाट, लक्ष्मणनगर स्थित छठ घाट आदि पर उचित व्यवस्था कराने का आग्रह किया है ताकि छठव्रतियों को कोई असुविधा न हो। पत्र की प्रतिलिपि उप नगर आयुक्त, मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को भी दी गई है।

Share this:

Latest Updates