Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पहाड़ी मंदिर परिसर में सेट फाउंडेशन ने किया 150 पौधों का रोपण 

पहाड़ी मंदिर परिसर में सेट फाउंडेशन ने किया 150 पौधों का रोपण 

Share this:

1000073834
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की सीएसआर पहल पर हुआ आयोजन

Ranchi news : शहर के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर परिसर में रविवार को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सेट फाउंडेशन ने 150 पौधों का रोपण किया। यह पौधरोपण कार्यक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), रांची की सराहनीय पहल के तहत आयोजित किया गया।
इस अवसर पर हिन्दू महापरिवार के सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और सामूहिक रूप से पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सेट फाउंडेशन के निदेशक रोहित प्रकाश प्रीत ने कहा यह बहुत ही सराहनीय पहल है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह प्रकृति के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाये।
कार्यक्रम के दौरान सभी ने पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे…आंवला, शरीफा, अमरूद, गुलमोहर, जरकुंडा, हरसिंगार, आम और अशोक लगाये गये।
इसके साथ ही, इस अवसर पर 300 पौधे उपस्थित लोगों के बीच वितरित किये गये, ताकि वे अपने-अपने स्थान पर उन्हें लगा कर उनका संरक्षण कर सकें।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना भी था।

सेट फाउंडेशन ने बताया कि आगे भी  ऐसे कई और पौधरोपण कार्यक्रम शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किये जायेंगे।
इस मौके पर राजेश अयान, ओम प्रकाश, शशि भूषण, राहुल, रानी कुमारी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Share this:

Latest Updates