Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

शशि थरूर ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ को अमेरिकी सौदेबाजी बताया

शशि थरूर ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ को अमेरिकी सौदेबाजी बताया

Share this:

New Delhi News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाये गये 25 फीसदी टैरिफ को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सौदेबाजी बताया। उन्होंने कहा कि यह टैक्स 35 से 40 फीसदी तक भी जा सकता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता अभी चल रही है। इसलिए अमेरिका वार्ता में सौदेबाजी के लिए ऐसी तरकीब लगा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि भारत ने अमेरिका का निर्यात बाजार खोया, तो हमें जीडीपी ग्रोथ का आधे फीसदी का सीधा नुकसान होगा।
थरूर ने कहा कि सम्भावना है कि दोनों देशों के बातचीत के दौरान इस टैक्स में कमी आ जायेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो अमेरिका भारत के व्यापार को बर्बाद कर देगा। अमेरिका को भारत के लिए बहुत बड़ा बाजार बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारा अमेरिका को निर्यात 87 से 90 अरब डॉलर है, जो हमारे लिए बहुत बड़ा बाजार है। अगर हमारे पास अमेरिकी बाजार नहीं होगा, तो हमें जीडीपी ग्रोथ में आधे फीसदी का सीधा नुकसान होगा। उन्होंने भारत के साथ व्यापार में अमेरिका की मांगों को अनुचित बताते हुए कहा कि हमारे देश में 70 करोड़ किसान हैं। हम अमेरिका को खुश करने के लिए उनकी आजीविका को जोखिम में नहीं डाल सकते।
उन्होंने अमेरिका पर भारतीय टैक्सों का बचाव करते हुए कहा कि भारत के अमेरिका पर टैरिफ इतने गलत नहीं हैं, लेकिन अमेरिकी उत्पादों की कीमत इतनी प्रतिस्पर्द्धी नहीं है कि वे भारतीय बाजारों में अन्य उत्पादों से प्रतिस्पर्द्धा कर सकें। हमारा अमेरिका पर औसतन 17 फीसदी टैक्स है, जिसके जवाब में उन्होंने 25 फीसदी हम पर लगा दिया है। ट्रम्प को अगर भारतीय बाजार में अपने बहुत से सामान को बेचना है, तो अपनी महंगी कीमतों में बदलाव करना होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका का रुख पूरी तरह अनुचित है, लेकिन हम कुछ हद तक लचीलापन दिखा सकते हैं। परन्तु इसकी भी एक सीमा है। हमें अपने राष्ट्रीय हितों को सबसे ऊपर रखना होगा।

Share this:

Latest Updates