Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 9:48 AM

AMERICA : 30 साल में ही बन गया 47 बच्‍चों का बाप’, पैदा होने वाले हैं 10 और बच्चे

AMERICA : 30 साल में ही बन गया 47 बच्‍चों का बाप’, पैदा होने वाले हैं 10 और बच्चे

Share this:

AMERICA: ‘In just 30 years he became the father of 47 children’, 10 more children are about to be bor, Global News, USA news : 30 साल के केल गॉर्डी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं। उनका दावा है कि वह अब तक 47 बच्चों के पिता बन चुके हैं। इस साल के अंत तक वह और 10 बच्चों के पिता बन जाएंगे। यानी कुल मिलाकर 2025 में वह 57 बच्चों के पिता बन जाएंगे। अखबार द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार केल गॉर्डी अब तक 47 से ज्‍यादा बच्‍चों के पिता बन चुके हैं। वह बताते हैं कि कुछ सालों पहले उनकी डेटिंग लाइफ औसत थी। उन्‍होंने कई लोगों के साथ डेटिंग की। लेकिन किसी के साथ भी वह लंबे रिलेशनशिप में नहीं रह पाए। 

वर्तमान परिस्थितियों से दुखी हैं केल

वर्तमान हालात से केल अब थोड़ा दुखी नजर आते हैं। वह बोले-अब उनसे महिलाएं तभी बातचीत करती हैं, जब उन्‍हें बच्‍चा चाहिए होता है। केल ने यह भी बताया उन्‍होंने स्‍पर्म डोनेट किया तो कई प्रेग्‍नेंसी सफल रहीं। इसके बाद महिलाओं ने उन्‍हें इंस्‍टाग्राम पर मैसेज करना शुरू कर दिया। केल ने ये भी कहा कि उन्‍हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि इतनी सारी महिलाएं इस काम के लिए रुचि दिखाएंगी, क्‍योंकि उन्‍हें लगता था कि इनमें से कई बेहद अमीर होंगी और वो स्‍पर्म बैंक जा सकती हैं।

महिलाओं को बायोलॉजिक फादर देखने की चाहत

रिपोर्ट के अनुसार कई महिलाओं ने केल को यह बताया कि वह अपने बच्‍चे का ‘बायोलॉजिक फादर’ देखना चाहती थीं। पर दुर्भाग्‍यवश, अब केल से कई महिलाएं  डेट करना पसंद नहीं करती हैं। लेकिन केल की जिंदगी में कुछ ऐसी भी महिलाएं आईं, जिनके साथ ऐसा लगा कि उनकी रिलेशनशिप आगे हो सकती है पर उनकी कहानी आगे नहीं बढ़ी।

केल को उम्‍मीद वह अपना घर बसा लेंगे

अब भी केल इस बात की उम्‍मीद कर रहे हैं कि वह एक दिन अपना घर बसा लेंगे और उनका परिवार होगा। लेकिन कोई खास व्‍यक्ति ही होगा जो उन्‍हें इस रूप में स्‍वीकार कर पाए। केल ने  कहा कि मुझे लगता है कि अपने स्‍पर्म डोनेशन के बारे में जल्‍द बता देना ही बेहतर रहेगा, क्‍योंकि तब वह (होने वाली पाटर्नर) इस स्थिति को अच्‍छी तरह से समझ पाएगी।

1000 से ज्‍यादा महिलाओं ने स्‍पर्म के लिए कहा

केल ने यह भी दावा है कि उनसे अब तक 1000 से अधिक महिलाओं ने उनके स्‍पर्म के लिए कहा है। कई महिलाएं उन्‍हें उनके डोनेशन से पैदा हुए बच्‍चों के फोटो भेजती रहती हैं। केल अपने स्‍वास्‍थ्‍य का खूब ध्‍यान रखते हैं, वह कैफीन, शराब, ड्रग्‍स और सिगरेट का सेवन नहीं करते हैं‌।  केल फिलहाल स्‍पर्म डोनर बने रहना चाहते हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि जिस भी महिला को उनकी सर्विस की जरूरत है, वह इंस्‍टाग्राम के माध्यम से उनसे संपर्क साध सकती है।

Share this:

Latest Updates