Technology, your smartphone, स्मार्टफोन आज शौक की बात नहीं, हमारी जरूरत है। सच कहें तो आज के डिजिटल युग में इसके बिना रहना मुश्किल है। एक- दूसरे को संदेश भेजने से लेकर, पैसों के ट्रांजेक्शन और पठन-पाठन तक में इसकी महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। ऐसे में डिवाइस में स्टोरेज फुल होना सामान्य सी बात है। और अगर आपके फोन में स्पेस ही नहीं रहेगा तो यह सही ढंग से काम भी नहीं करेगा। ऐसे में इस स्पेस को खाली करना महत्वपूर्ण हो जाता है। आखिर यह कैसे होगा। हम बताते हैं, आपकी समस्या सुलझाते हैं।
ऐसे करें अपने स्मार्टफोन को दुरुस्त
✓जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप को पहली बार ओपन करते हैं तो वेबासाइट या ऐप से जुड़ा सारा डेटा डिवाइस में स्टोर हो जाता है। यह धीरे-धीरे इतना बढ़ जाता है कि स्मार्टफोन में स्टोरेज का बड़ा हिस्सा इससे भर जाता है। ये फाइल्स कैश डेटा होता है। ऐसे में सेटिंग में जाकर डेटा को क्लीन कर स्पेस खाली किया जा सकता है।
✓ आपकी गैलरी में फोटो और वीडियो भी डिवाइस की स्टोरेज बढ़ाता है। यह आपको भी पता होता है कि बहुत से पिक्चर्स औऱ वीडियो आपके स्मार्ट फोन में बेकार पड़े हैं। ऐसे में आप उन्हें डिलीट कर स्पेस बचा सकते हैं। अगर तस्वीरों को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है तो इसे पेन ड्राइव, लैपटॉप आदि में स्टोर कर लें।
✓कई बार आप जरूरत के समय फाइल्स को डाउनलोड कर लेते हैं, जिसकी जरूरत उस समय भर की ही होती है। ऐसे में इसे रखने का कोई मतलब नहीं रह जाता।
✓कई लोग फोन पर मूवी देखने के भी शौकीन होते हैं। जो डिवाइस में स्टोरेज को भरने में बड़ी भूमिका निभाता है। कई लोग डिवाइस में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और दूसरे ओटीटी ऐप्स के वीडियो को डाउनलोड कर रखते हैं। इसे डिलीट कर भी स्टोरेज को कम किया जा सकता है।