Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 5:20 PM

LEARN FOR LIFE :  दुनिया के महान चिंतक आचार्य चाणक्य से आज यह सीखें, डरें नहीं, मुकाबला करें…

LEARN FOR LIFE :  दुनिया के महान चिंतक आचार्य चाणक्य से आज यह सीखें, डरें नहीं, मुकाबला करें…

Share this:

Chanakya Niti, dharm lEARN FOR LIFE: Learn this today from the world’s great thinker Acharya Chanakya, don’t be afraid, compete : दुनिया के महान चिंतकों में एक आचार्य चाणक्य की बातें मनुष्य को जीवन में लक्ष्य पाने के लिए प्रेरित करती हैं। यही वजह है कि आज भी लोग चाणक्य नीति का अध्ययन करते हैं। आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में जीवन के हर क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया है। यदि इन बातों को ध्यान में रखा जाए तो व्यक्ति समस्याओं से तो बच ही सकता है, साथ ही एक संतुष्ट और सफल जीवन भी व्यतीत कर सकता है।

परेशानियों से कभी न डरें

चाणक्य नीति कहती है कि परेशानी चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, उससे डरें नहीं।  डर ही व्यक्ति को कमजोर बनाता है। बुरे वक्त में अपनी सोच को सकारात्मक रखें और उससे जीतने का जज्बा रखें और ठंडे दिमाग से सोचने पर वक्त कई बार ऐसे रास्ते दिखा देता है, जिससे हम आसानी से बुरे वक्त से उबर सकते हैं। लेकिन चिंता-भय के कारण हम सही जवाब तक नहीं पहुंच पाते हैं।

वर्तमान में जीना सीखें

विकट से विकट परिस्थिति से उबरने के लिए जरूरी है कि वर्तमान में जीवन जीया जाए। कई बार अतीत के बुरे अनुभव और भविष्य की चिंता हमें मौजूदा समस्या से निपटने नहीं देती है। बेहतर होगा कि सही तरीके से विश्लेषण करके मुद्दा को हल करने की रणनीति बनाएं और समस्या से निपटें।

आत्मविश्वास को छीजने न दें

जीवन में हर परिस्थिति में आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। यदि आप आत्मविश्वासी हैं तो आप मुश्किल से भी मुश्किल परिस्थिति का भी सामना कर सकते हैं। आत्मविश्वास की कमी समस्या को कई गुना बढ़ा देती है।

Share this:

Latest Updates