Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ब्रिटिश ट्रिब्यूनल का बड़ा फैसला, सार्वजनिक नहीं की जाएंगी नेहरू-एडविना की चिट्ठी, पत्र सामने आने से इंग्लैंड से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हो सकते हैं खराब, जानें क्या है मामला

ब्रिटिश ट्रिब्यूनल का बड़ा फैसला, सार्वजनिक नहीं की जाएंगी नेहरू-एडविना की चिट्ठी, पत्र सामने आने से इंग्लैंड से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हो सकते हैं खराब, जानें क्या है मामला

Share this:

स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन की पत्नी एडविना के बीच की चिट्ठी को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। ब्रिटिश ट्रिब्यूनल के न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाने के साथ हि कहा है कि ऐसा होने पर भारत और पाकिस्तान से इंग्लैंड के रिश्ते खराब हो सकते हैं।

ब्रिटेन के इतिहासकार एंड्रयू लोनी ने की थी मांग

ब्रिटेन के इतिहासकार एंड्रयू लोनी भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन, उनकी पत्नी एडविना और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बीच लिखे गए पत्रों और उनकी व्यक्तिगत डायरी को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर सूचना के अधिकार ट्रिब्यूनल की शरण में गए थे। इस ट्रिब्यूनल की अध्यक्षता करते हुए न्यायाधीश सोफी बकले ने माउंटबेटन, एडविना और पंडित नेहरू से संबंधित व्यक्तिगत डायरी और पत्रों को जारी करने से इनकार कर दिया है। इसी ट्रिब्यूनल ने 1930 के दशक की डायरी और पत्राचार के कुछ संशोधित वर्गों का निर्धारण किया था। उन्होंने कहा कि ये पत्राचार और डायरी सहित सभी कागजात ब्रिटिश और भारतीय इतिहास की उस महत्वपूर्ण अवधि का हिस्सा हैं, जिस दौरान माउंटबेटन भारत के विभाजन को मूर्त रूप देने का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। इन कागजातों में माउंटबेटन ही नहीं उनकी पत्नी लेडी एडविना माउंटबेटन और लॉर्ड लुइस के पत्र के साथ- साथ उनकी व्यक्तिगत डायरी भी शामिल है।

कैबिनेट कार्यालय ने भी इन दस्तावेजों को सार्वजनिक न करने की बात कही

 इस संबंध में इंग्लैंड के कैबिनेट कार्यालय ने भी इन दस्तावेजों को सार्वजनिक न करने की बात कही थी। सरकार का कहना था कि इन दस्तावेजों में से अधिकांश जानकारी तो पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है। जो जानकारी सार्वजनिक नहीं हुई है, उसे वैसे ही रहना चाहिए, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में कोई नई जानकारी सार्वजनिक किए जाने से इंग्लैंड के साथ इन देशों के संबंधों के प्रभावित होने का खतरा है।

Share this: