Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:01 PM

दिनेश कार्तिक को पहली पत्नी से मिला था धोखा, दूसरी ने संवार दिया जीवन, जानें टीम इंडिया का कौन पूर्व क्रिकेटर बना था तलाक का कारण

दिनेश कार्तिक को पहली पत्नी से मिला था धोखा, दूसरी ने संवार दिया जीवन, जानें टीम इंडिया का कौन पूर्व क्रिकेटर बना था तलाक का कारण

Share this:

Dinesh Karthik was cheated by his first wife, the second one improved his life, know which former cricketer of Team India became the reason for divorce, international cricketer, Dinesh Kartik life, BCCI player, cricket, cricketer : दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के तीन साल बाद यानी 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी कर ली थी। इनकी यह शादी लगभग 5 साल तक ही टिक पायी। इसके बाद दोनों वर्ष 2012 में अलग हो गए। दिनेश और निकिता के तलाक का कारण पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय थे। दरअसल, दिनेश और निकिता अपनी शादीशुदा जिंदगी में बड़े खुश थे लेकिन शादी के बाद जब निकिता की मुलाकात दिनेश कार्तिक के साथी खिलाड़ी मुरली विजय से हुई तो इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और कुछ ही समय में दोनों का अफेयर शुरू हो गया।

साथी खिलाड़ी के धोखे से टूट चुके थे कार्तिक

दिनेश कार्तिक को जब साल 2012 में निकिता और मुरली विजय के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने फौरन निकिता को तलाक दे दिया। निकिता ने इसके बाद तुरंत मुरली विजय से शादी भी कर ली। यह ऐसा दौर था जब दिनेश कार्तिक कैमरे के सामने आने से कतराते थे। वह अपनी पत्नी और अपने साथी खिलाड़ी से मिले धोखे से टूट चुके थे।

स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से दिनेश कार्तिक ने की दूसरी शादी

निकिता से तलाक के बाद दिनेश कार्तिक वर्ष 2013 में भारत की स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से मुलाकात हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली। पिछले साल ही इस कपल के यहां जुड़वा बच्चे हुए हैं। निकिता से अलग होने और दीपिका से जुड़ने के बाद दिनेश कार्तिक की जिंदगी भी संवर गई। वह अपने पारिवारिक जीवन में तो खुश रहते ही हैं, क्रिकेट में भी वह नए मुकाम हासिल करते गए। दीपिका से शादी के बाद वह केकेआर के कप्तान बने। इस IPL सीजन में भी वह धमाकेदार अंदाज में अपनी IPL टीम के लिए खूब रन बटोर रहे हैं।

Share this:

Latest Updates