National News Update, New Delhi, Ease For Money Tranfer Online Without Internet, UPI Payment : डिजिटल जमाने में मनी ट्रांसफर का सिस्टम घर बैठे आसानी से अपनाया जा सकता है। बैंक में आने जाने की झंझट खत्म। वाकई यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने हमारे जीवन को बेहद सरल बना दिया है। हम अपने स्मार्ट फोन की सहायता से पैसे को भेज व प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने फीचर फोन के माध्यम से भी यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बस सही तरीका जानने की जरूरत है।
इस तरह करना है कॉल
आप यूपीआई 123पे के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम के तहत बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी भुगतान कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस और यूपीआई 123पे पर मिस कॉल के माध्यम से भी पैसे भेज सकते हैं। अगर हम भुगतान करने के तरीकों की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आप आईवीआर नंबर (080 4516 3666, 080 4516 3581 and 6366 200 200) पर कॉल करके पेमेंट कर सकते हैं।
वेरिफाई कर आना होगा यूपीआई आईडी
इसके लिए आपको सबसे पहले फोन करना होगा और आपको अपना यूपीआई आईडी को वेरिफाई करवाना होगा। जब आप अपनी यूपीआई आईडी को वेरिफाई करवा देते हैं इसके बाद आपको कॉल पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करना होगा। इसके बाद अपनी पेमेंट करनी होगी। आप ट्रांजेक्शन और बिल का भुगतान सब भी अपने फीचर फोन से कर सकते हैं। आपको इसके लिए मर्जेंट स्टोर पर मौजूद फोन नंबर पर कॉल करना होगा। मर्चेंट आपके मोबाइल नंबर और बिल अमाउंट के साथ एक टोकन बनाएगा। इसके बाद आपको मर्चेंट के दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।
यूपीआई नंबर दर्ज करते हैं हो जाएगा पेमेंट
इसके बाद आपके पास 08071 800 800 से इनकमिंग कॉल आएगा। आपको इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने यूपीआई पिन को दर्ज करना होगा। यूपीआई नंबर दर्ज करते ही आपका पेमेंट हो जाता है। आप इसके अलावा आईवीआर नंबर के माध्यम से भी यूपीआई कर सकते हैं। आपको इसके लिए इस नंबर पर 6366 200 200 पर कॉल करना होगा। इसके बाद आपको पे टू मर्चेंट वाले विकल्प का चयन करना होगा।
इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन को मर्चेंट के डिवाइस पर टैप करें। डिवाइस पर टोन रिंग आएगी तब आपको # दबाना है। इसके बाद आपको राशि दर्ज करना हैं और फिर आपको यूपीआई पिन दर्ज करें।
भुगतान ऐप के माध्यम से भी संभव
इतना ही नहीं, इसके अलावा आप भुगतान ऐप के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसको एम्बेडेड सी भाषा में डेवलप किया गया है। यह ऐप स्मार्टफोन के जैसा होता हैं, मगर इसकी कुछ सीमाएं होती हैं। अगर आप स्मार्ट फोन का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन किसी कारण आपने स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं हैं, तब भी आस पेमेंट कर सकते हैं। आपको इसके लिए अपने फोन में यूएसएसडी कोड ‘*99# डायल करना है। आपको यह नंबर उसी मोबाइल नंबर से डायल करना होगा, जो आपके आपके बैंक से लिंक हो।