Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Health Tips: प्याज के इस्तेमाल से अपने बालों की करें हिफाजत,  ग्रोथ के लिए ऐसे करें प्रयोग 

Health Tips: प्याज के इस्तेमाल से अपने बालों की करें हिफाजत,  ग्रोथ के लिए ऐसे करें प्रयोग 

Share this:

Health News, Lifestyle, growth of your hair, health alert, health tips, Onion is very beneficial for hair  : बालों का झड़ना आजकल आम परेशानी हो गई है।  प्रत्येक आयु वर्ग के लोग इससे जूझ रहे हैं। इसकी वजह लोगों का लाइफस्टाइल, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण है। इसका लोगों की सेहत के साथ-साथ बालों पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। अमूमन बालों के टूटने, सफेद, डेंड्रफ या ग्रीसी होने की परेशानी देखी जाती हैं। इस परेशानी से निजात पाने में प्याज का नुस्खा काफी कारगर साबित होता है।  यह जानकर आपको काफी आश्चर्य हो सकता है।  इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती  है। बाल  लंबे, घने और मजबूत होते  हैं। प्याज में सल्फर की मात्रा रहने से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाता है। इसके अलावा प्याज आपके बालों को असमय सफेद होने से भी बचता  है। आइये जानते हैं प्याज के  इस्तेमाल का नुस्खा।

कोकोनट ऑयल के साथ प्याज का उपयोग 

प्याज का 2 चम्मच रस  एक बाउल में डाले फिर उसमें 2 चम्मच नारियल तेल मिलाए । फिर इसे हल्का सा गर्म कर लें। इसके बाद इस मिले हुए तेल को  अपने बालों में लगाकर मसाज करें। करीब आधा घंटा के बाद अपने  बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे आपके बालों में अच्छी ग्रोथ आएगी ।

अंडा में मिलाए प्याज का रस 

आप एक छोटे बाउल में एक चम्मच प्याज का रस डाले, एक पूरा अंडा फोड़कर मिलाए। इसमें रोजमेरी या फिर लैवेंडर ऑयल की 2 से 3 बूंदें डालें। फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं। इसे बालों में कम से कम 20 से 30 मिनट तक लगाकर रखे । फिर इसे साफ पानी से धो लें। इससे बाल  मजबूत और मुलायम होंगे ।

अदरख के रस में मिलाए प्याज का रस 

सबसे पहले आप एक बाउल में 2 चम्मच अदरक का रस डाले, इसके बाद उसमें  2 चम्मच प्याज का रस डालकर मिला लें। जब यह मिश्रण तैयार हो जाय तब उसे  अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद आप  हल्के हाथों से बालों में मसाज करे। अपने बालों को आधे घंटे तक छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करके आप अपने बालों को लम्बा कर सकते हैं।

e0b29ee4 9ed2 41bb 9091 9f94e8f21220 1

Share this: