Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 12:27 AM

ICSE-ISC 2025 के एग्जाम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे, सर्कुलर जारी

ICSE-ISC 2025 के एग्जाम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगे, सर्कुलर जारी

Share this:

Kolkata news : वाकई यह परीक्षा को पारदर्शी और सशक्त बनाने का बेहतर आइडिया है। अपने नए सर्कुलर में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि साल 2025 में होने वाले एग्जाम के सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था अनिवार्य होगी। सभी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी और परीक्षा लेने वाले इन सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेंगे। जिन केंद्रों में आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, उन्हें आगामी 16 अगस्त तक आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे। संयोजकों को सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करना होगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षा केंद्र के प्रमुख द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

रिजल्ट आने तक सीसीटीवी फुटेज रखने होंगे सुरक्षित 

यह भी स्पष्ट कर दिया गया है किपरिणाम घोषित होने तक प्रत्येक परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखना होगा। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि परीक्षा केंद्र प्रमुख के कमरे में मौजूद अलमारी जिसमें परीक्षा संबंधित गोपनीय कागज रखे जाते हैं, उसको परीक्षा की पूरी अवधि के दौरान सीसीटीवी की निगरानी में रखना होगा।

Share this:

Latest Updates