New Delhi news : अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन को उसे कर रहे हैं तो अक्सर देखा जाता है कि तमाम तरह के स्पैम कॉल्स या मैसेज आते रहते हैं। ये आपकी डेली की जिंदगी को प्रभावित करते हैं। उनसे झुझलाहट होती है, क्योंकि इनकी वजह से हमारा समय बर्बाद होता है। आप ऐसे कॉल से परेशान हैं तो नो प्रॉब्लम। आप इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। इनसे निजात पा सकते हैं। बस आपको जानकारी होनी चाहिए। नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर यानी NCPR के साथ अपना नंबर रजिस्टर करना स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के सबसे सरल तरीकों में से एक है।
इस तरह से अपनाइए प्रक्रिया
सबसे पहले अपना SMS ऐप खोलें।
इसके बाद START टाइप करें और इसे 1909 पर भेज दें। यहां आपको बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी जैसी कैटेगरी की एक लिस्ट मिलेगी। हर कैटेगरी में एक यूनिक कोड होगा। अब आप जिस कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं उसेक कोड के साथ रिप्लाई दें।
इस प्रोसेस को पूरा होने के बाद आपको एक मैसेज आएगा और DND सेवा 24 घंटे के भीतर एक्टिव भी हो जाएगी। इसके अलावा आप टेलीकॉम ऑपरेटर्स की मदद भी ले सकते हैं। इस तरीके की मदद से आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर्स यानी जियो, एयरटेल या वीआई की मदद ले सकते हैं।