होम

वीडियो

वेब स्टोरी

WhatsApp है तो फिर क्या कहना, आप चाहें तो लोगों से छुपा सकते हैं DP…. 

IMG 20240817 WA0061

Share this:

New Delhi news : आजकल लोगों के बीच सामाजिक रूप से कनेक्ट होने के लिए व्हाट्सएप सर्वाधिक चर्चित है। इसमें नए-नए कुछ न कुछ फीचर्स आते रहते हैं। हाल फिलहाल में इसके फीचर की मदद से आप अपनी व्हाट्सएप डीपी को आसानी से लोगों से छुपा कर सकते हैं। यह फीचर आपको चुनिंदा कॉन्टैक्स से अपनी डीपी सुरक्षित कर सकते हैं। ये फीचर काफी कमाल का साबित होता है और यूजर्स को पसंद भी आता है। आप भी इसका यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:कहीं आपके भी आईफोन में कोई हिडन ऐप तो नहीं, जानकारी करनी है तो इस प्रकार…

अपनाएं यह आसान सा तरीका

✓ सबसे पहले आप अपने में व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलें।

✓  स्क्रीन के ऊपर दाहिने कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स विकल्प चुनें।

✓सेटिंग्स में जानें के बाद , Account विकल्प पर टैप करें।

✓ प्रोफाइल सेटिंग्स में Profile Photo विकल्प पर टैप करें।

✓ Profile Photo विकल्प पर टैप करने के बाद, आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे-

✓Everyone, My Contacts और My Contacts Except…तीसरा विकल्प My Contacts Except चुनें। इस के बाद आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं जिनसे आप अपनी डीपी छुपाना चाहते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates