होम

वीडियो

वेब स्टोरी

NCERT में प्रोफेसर बनना है तो जल्द करें अप्लाई, बस 16 अगस्त तक ही…

IMG 20240805 WA0004 2

Share this:

New Delhi news : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में अगर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है तो योग्य उम्मीदवार जल्द अप्लाई करें। एनसीईआरटी ने टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे तक भर सकते हैं।

सैलरी और एप्लीकेशन फीस

प्रोफेसर पद के लिए 1, 44, 200 रुपये की प्रति माह सैलरी दी जाएगी। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1, 31, 400 रुपये, असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद पर उम्मीदवारों को 57, 700 रुपये की मंथली सैलरी दी जाएगी। आवेदन शुल्क एनसीईआरटी  भर्ती 2024 के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

123 पदों पर होगी बहाली

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 123 पदों को भरा जाना है, जिसमें प्रोफेसर के 33 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 58 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 31 पद और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 1 पद शामिल हैं। प्रोफेसर पद के लिए संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री के साथ यूनिवर्सिटी, कॉलेज या संस्थान में पढ़ाने या शोध का न्यूनतम 10 का अनुभव हो। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री के साथ आठ साल का अनुभव हो। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री के साथ नेट या स्लेट हो।

Share this:




Related Updates


Latest Updates