Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कहीं आपके भी आईफोन में कोई हिडन ऐप तो नहीं, जानकारी करनी है तो इस प्रकार…

कहीं आपके भी आईफोन में कोई हिडन ऐप तो नहीं, जानकारी करनी है तो इस प्रकार…

Share this:

New Delhi news : आजकल आईफोन यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। इसकी कीमत अधिक है तो फीचर्स भी बेहतर हैं। इसके साथ यह भी महत्वपूर्ण बात है कि इसमें कोई हिडन ऐप भी हो सकता है। ऐसा है तो आईफोन यूजर्स के लिए इसके बारे में जानना और इसे अपने फोन से मुक्त करना जरूरी है। सामान्य रूप सेहिडन ऐप को खोजना अक्सर मुश्किल हो सकता है। एपल आईफोन में हिडन ऐप्स को कई तरीकों से खोजा जा सकता है। आईफोन यूजर को इसके लिए सर्च फीचर, ऑल होम स्क्रीन को इलैव्यूएट करना, ऐप लाइब्रेरी को वेरिफाई करने जैसे ऑप्शन मिलते हैं। 

ये भी पढ़े:WhatsApp है तो फिर क्या कहना, आप चाहें तो लोगों से छुपा सकते हैं DP….

इस प्रकार आप चेक कर सकते हैं अपने फोन की स्थिति

अगर आपको कोई ऐप होमस्क्रीन पर नजर नहीं आ रहा है। तो ऐसे में ऐप लाइब्रेरी में हो सकता है। ऐप लाइब्रेरी के लिए होम स्क्रीन को दायीं ओर से स्वाइप कर सकते हैं। ऐप्स कैटेगरीवाइज ऑर्गनाइज होती हैं। लेकिन आप अगर अल्फाबेटिकल लिस्ट को चेक करना चाहते हैं तो स्वाइप डाउन कर चेक कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि कोई ऐप मिसिंग है तो हो सकता है कि ये गलती से अनइंस्टॉल हो गया हो। ऐप स्टोरी को ओपन कर अकाउंट आइकन पर टैप पर परचेस्ड ऑप्शन के साथ पुराने डाउनलोड ऐप्स को दोबारा इंस्टॉल कर सकते हैं। 

यह तरीका और ज्यादा सुरक्षित 

आईओएस 18 अपडेट के बाद हिडन ऐप्स को खोजना अब के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बनाया जा रहा है। ऐप लाइब्रेरी में हिडन ऐप्स फोल्डर को ओपन करने के बाद कंटेंट व्यू के लिए फेस आईडी की जरुरत होगी। ऑथेंटिकेशन के साथ आपके आईफोन के हिडन ऐप्स केवल यूजर्स के द्वारा ही चेक करना संभव होगा।

Share this: