Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 5:20 PM

LIFE NEEDS HUMOUR (5) : अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत … हंसिए और हंसाइए, जग को सुंदर धाम बनाइए…

LIFE NEEDS HUMOUR (5) : अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत … हंसिए और हंसाइए, जग को सुंदर धाम बनाइए…

Share this:

पहली हंसी

शादी के 5 साल बाद…

वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया।

पत्नी- ये क्या सफेद गुलाब।

वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना।

पति- अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है…..!

दूसरी हंसी

मां ने मोना से कहा- बेटी, लैंप जला दो कुछ देर बाद मां ने पूछा- बेटी, लैंप जला दिया? 

मोना बोली- हां मां, तुमने जब कहा था, तभी चूल्हे में डाल दिया था, अब तक पूरा जल भी गया होगा।

तीसरी हंसी

टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।

चिंटू- मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो,

तो वह बोला- भाई चारा महंगा हो गया है।

दे थप्पड़… दे थप्पड़।

चौथी हंसी

पड़ोसी- बच्चे क्या कर रहे हैं आजकल।

महिला- बड़ा बेटा SBI में, उसकी पत्नी AXIS में, छोटा बेटा PNB में, उसकी पत्नी HDFC में और बेटी YES बैंक में है।

अच्छा! सब सेटल हो गए…?

नहीं, लाइन में लगे हैं मेरे भाई।

कल इसी तरह पुनः आपसे रूबरू होंगे हंसी के नए आयामों के साथ।

इसे फिर पढ़ें

Humour is an integral part of our life. Life without humour is like a river without flowing water.  जीवन के लिए जैसे पानी और भोजन जरूरी हैं, वैसे ही विनोद अर्थात हंसी-ठिठोली भी जीवन को संतुलित बनाए रखने के लिए आवश्यक है। शरीर और सेहत पर मनोविनोद का प्रभाव मनोवैज्ञानिक और वैज्ञानिक तरीके से भी सकारात्मक रूप में सामने आता है। Medical Science के अनुसार, हंसने से हमारे शरीर की इम्यूनिटी ठीक रहती है,जो हमें कई बीमारियों से बचाती है। मनोविज्ञान इसे हमारी आत्मिक शक्ति के प्रभाव के रूप में देखता है। सामान्य लोक रुचि के हिसाब से देखें तो जोक्स और चुटकुले हमारी जिंदगी में गर्माहट घोलते हैं और हंसाने में भी हमारी मदद करते हैं। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और घर में खुशहाली रहती है। इसलिए हंसी को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेना चाहिए। हंसने का कोई कारण नहीं दिखाई पड़े तो जबरन उसे तलाशने और तलाश कर उसके आधार पर हंसने की कोशिश करनी चाहिए। दार्शनिक अंदाज में कहा जाता है कि दूसरों पर हंसना आसान है, लेकिन खुद पर हंसना जिगर का बड़ा काम है। हमें अपने जीवन में खुद हंसने और दूसरों को हंसाने में रुचि रखनी चाहिए। तभी यह जग सुंदर धाम बन सकता है। 

Share this:

Latest Updates