New financial year 2022 started today. देश में आज से यानी 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया। इसके साथ ही देश में कई नियमों में बदलाब भी लागू हो गए। घर की ईएमआई से लेकर दवाइयां, सफर सब कुछ महंगा हो गया। यह देखना जरूरी है कि यह बदलाव और महंगाई की मार से कैसे प्रभावित होगा आम भारतीय नागरिक का जीवन। महंगाई का वास्तविक आलम यह है कि महीने में ₹30,000 कमाने वाले लोगों की बचत भी शून्य हो गई है।
जानिए महत्वपूर्ण बातें
कोरोना संबंधी नियमों में छूट : 1 अप्रैल से केंद्र सरकार द्वारा पिछले दो साल से लागू कोरोना संबंधी नियमों में पूरी छूट लागू हो गई। केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम से पूरी तरह मिल गई मुक्ति।
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक : आज देश में सभी के लिए आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक जरूरी कर दिया गया है। यदि आपने 31 मार्च तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपको 500 रुपए का जुर्माना लगेगा।
प्रोविडेंट फंड पर टैक्स : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन कर्मचारियों ने पीएफ में 2.5 % अधिक का योगदान दिया, उन्हें ब्याज पर इनकम टैक्स देना होगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सीमा 5 लाख रुपये है।
क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स : 1 अप्रैल से सरकार द्वारा बजट के सभी प्रावधान लागू हो गए। देश में क्रिप्टोकरेंसी जैसे वर्चुअल एसेट्स की खरीद बिक्री पर 30 फीसदी टैक्स लागू हो गया।
घर खरीदारों को टैक्स पर मिली छूट खत्म: देश के आम आदमी के लिए आज से घर खरीदना भी अब महंगा हो गया। आयकर अधिनियम की धारा 80EEA के तरह आप एक साल में आयकर में होम लोन पर 1.5 लाख तक की छूट का दावा कर सकते थे, अब यह छूट खत्म कर दी गई है।
सफर करना हुआ महंगा : आज से देश में हाईवे पर सफर महंगा हो गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये तक की बढ़ोतरी लागू हो गई। छोटे वाहनों पर 10 से 15 रुपये टोल बढ़ाया गया है। बड़े वाणिज्यिक वाहनों पर 65 रुपये तक की बढ़ोतरी शुरू हो गई है।