Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:35 AM

हनीमून से लौटीं IAS टीना डाबी, सोशल मीडिया पर Share की तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर 15 लाख फॉलोअर्स, ज्वाइन की ड्यूटी

हनीमून से लौटीं IAS टीना डाबी, सोशल मीडिया पर Share की तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर 15 लाख फॉलोअर्स, ज्वाइन की ड्यूटी

Share this:

Rajasthan News : Popular IAS  टीना डाबी पति प्रदीप गवांडे के साथ हाल ही में गोवा में हनीमून मानकर लौटी हैं। वहां की उन्होंने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस बीच टीना ने एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। बताया कि उन्हें नई जगह ज्वाइनिंग मिल गई है। टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आज जैसलमेर के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के तौर पर जॉइन किया। साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो ऑफिस में बैठी नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर रहती हैं Active

आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। वह अपनी फोटोज शेयर करती हैं। टीना के इंस्टाग्राम पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस गुड न्यूज पर लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी पोस्ट को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।

इससे पहले टीना डाबी जयपुर में वित्त विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यरत थीं। अब उन्हें जैसलमेर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पति प्रदीप गवांडे को उदयपुर भेजा गया है। उन्हें राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और पेट्रोलियम का निदेशक बनाया गया है।

टीना की छोटी बहन रिया भी राजस्थान कैडर में ही IAS

बता दें कि टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। टीना ने पहले कश्मीरी मूल के अतहर आमिर से शादी की थी। वह यूपीएससी में दूसरे नंबर पर थे। हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। दो साल के अंदर कपल अलग हो गया। इसके बाद टीना डाबी की मुलाकात आईएएस प्रदीप गावंडे से हुई, जो अच्छे दोस्त बन गए और प्यार हो गया। फिर दोनों ने 22 अप्रैल को शादी कर ली।

Share this:

Latest Updates