Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Mar 28, 2025 🕒 4:41 PM

अजब कानून गजब नियम : एक ऐसा देश जहां गर्लफ्रेंड नहीं होने पर देना पड़ता है टैक्स, भारत के इस राज्य में लगता है मोटापा टैक्स

अजब कानून गजब नियम : एक ऐसा देश जहां गर्लफ्रेंड नहीं होने पर देना पड़ता है टैक्स, भारत के इस राज्य में लगता है मोटापा टैक्स

Share this:

Amazing, national, international : जिसने देश उतने कानून। अपनी संस्कृति, परंपरा, पहनावा-पोशाक और टैक्स भी। क्या आप कभी ऐसा भी सोच सकते हैं कि अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो आपको टैक्स देना होगा। चलिए इसे दरकिनार करते हैं तो क्या आप बहुत फैट लिए घूम रहे हैं, अगर हां तो यहां भी आपको टैक्स देना पड़ेगा। इसी तरह फ्लश इस्तेमाल करने के लिए भी आपको टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। यानी कि टैक्स सिर्फ आपकी इनकम और रोजमर्रा के सामान खरीदने पर ही नहीं लगेंगे, इसके दायरे में और भी बहुत कुछ है। आइये जानते हैं, किस देश में इन बातों के लिए देना होगा टैक्स।

देना होगा सालाना $1 का टैक्स

आपको बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका का एक शहर है मिसौरी। चाहे यहां की परिस्थितियां कुछ भी हो, लेकिन अगर यहां आप बैचलर हैं यानी आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और आपकी उम्र 21 से 50 वर्ष के बीच है तो आपको प्रत्येक वर्ष एक डॉलर टैक्स के रूप में देने होंगे।

$5 प्रतिमा देने होंगे फ्लैश टैक्स

दुनिया का एक देश मैरीलैंड। यहां पानी की बर्बादी रोकने को सरकार ने नया नुस्खा अपनाया है । यहां टॉयलेट के फ्लश का टाइप किया जाता है । यानी अगर आप फ्लश का इस्तेमाल करते हैं, जो कि करना ही हैं तो आपको प्रत्येक महीने इस मद में बताओ टैक्स $5 का भुगतान करना होगा ।

अब करते हैं भारत की बात

हमारे देश भारत में भी एक जगह ऐसी है, जहां एक ऐसा टैक्स लिया जाता है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। यह फैट टैक्स। जी हां भारत का एक राज्य केरल है जहां इस मद में 14.5 पर्सेंट का फैट टैक्स लिया जाता है. ऐसा इसलिए कि लोग कम से कम मात्रा में जंक फूड खाएं ताकि उनका स्वास्थ्य बना रहे। क्योंकि आप जानते ही हैं अधिक फैट कई बीमारियों का जड़ है।

Share this:

Latest Updates