New Delhi news : आज के हाई तकनीकी युग में स्मार्ट मोबाइल फोन हमारे जीवन का अटूट हिस्सा बन चुका है। हर काम में इसका इस्तेमाल हो रहा है। लोग अपने बहुत सारे दस्तावेज इसमें सुरक्षित रखते हैं। सवाल है होता है कि जब तक फोन सुरक्षित नहीं रहेगा तब तक दस्तावेजों को कोई भी डिस्टर्ब कर सकता है। इसलिए ऐसी तरकीब जानना जरूरी है कि फोन कोई ले ले तो भी स्विच ऑफ नहीं कर सके।
ये भी पढ़े:राजधानी से भी फास्ट…यह है सुपरफास्ट, आरामदायक यात्रा और भोजन की सुविधा भी
पासवर्ड का करें इस्तेमाल
फोन की सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका फोन कोई भी स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा। इसके लिए आप पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ट्रिक के जरिए कोई भी आपकी मंजूरी के बिना आपके फोन को स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा।
पासवर्ड की सेटिंग इस प्रकार करें
✓ सबसे पहले आप फोन की सेटिंग में जाएं।
✓इसके बाद सर्च बार में पासवर्ड लिख दें।
✓हर फोन की सेटिंग अलग-अलग होती है, ऐसे में किसी अन्य डिवाइस में यह फीचर पावर ऑफ के नाम से हो सकता है।
✓आप पावर ऑफ के लिए जरुरी पासवर्ड के लिए विकल्प मिल जाएगा। हालांकि, यह फीचर कुछ ही स्मार्टफोन में मौजूद है।
✓पावर ऑफ के लिए जरुरी पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
✓ फिर आपको फोन की लॉक स्क्रीन का पासवर्ड दर्ज करना होगा।
✓अपने फोन का लॉक स्क्रीन डालें और फिर जब कोई भी आपकी मंजूरी के बिना फोन को स्विच ऑफ करने की कोशिश करेगा तो उसे पासवर्ड दर्ज करना होगा।
✓ इस तरह से फोन की सुरक्षा में इजाफा हो जाएगा।