Bollywood news, Mumbai news : दुनिया के किसी भी क्षेत्र में यह जरूरी नहीं है की पिता ने सक्सेस का कमाल दिखाया है, तो उसकी अगली पीढ़ी भी वैसा करके दिखा ही दे। ऐसा भी देखा गया है कि किसी व्यक्ति की अगली पीढ़ी ने सक्सेस के मामले में पिछली पीढ़ी को भी पछाड़ दिया। बॉलीवुड के स्मार्ट और स्टाइलिश एक्टर संजय खान के लिए पहला उदाहरण ज्यादा जंचता है। फिरोज ने अपने बेटे फरदीन को भी फिल्मों में कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचाने की खूब कोशिश की, मगर पिता की तरह ही लंबे चौड़े और इंप्रेसिव दिखने वाले फरदीन उनकी तरह सक्सेस नहीं पा सके। कहां जाता है की कर्ज लेकर संजय ने बेटे फरदीन के लिए फिल्म बनाई मगर वह सक्सेसफुल नहीं हो सके। 19 फिल्में उनके फ्लॉप हो गईं।
इस फिल्म से किया था डेब्यू
फरदीन ने फिल्मी दुनिया में प्रेम अगन फिल्म से डेब्यू किया था इस मूवी को उनके पिता ने ही बनाया था। फरदीन खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता फिल्मों को भव्य बनाने के लिए लोन लिया करते थे। फरदीन खान विदेश से पढ़ाई करके लौटे ही थे कि उन्हें प्रेम अगन के जरिए लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी थी। हालांकि उन्हें बाद में ये अहसास जरूर हुआ कि उन्हें पहले फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े काम देख लेना चाहिए और सीख लेने चाहिए।
लंबे गैप के बाद फिर हुई है एंट्री
फरदीन की एकमात्र हिट मूवी जो उनके नाम पर दर्ज है वो हे बेबी थी। इसमें अक्षय कुमार भी एक हीरो थे। लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद फरदीन खान ने फिर एक्टिंग में वापसी की है। वो हीरामंडी- द डायमंड बाजार में भी दिखाई दिए। इसके अलावा वो कुछ ही समय पहले आई फिल्म खेल खेल में भी नजर आए। और आगे फिल्में आ सकती हैं।