Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 2:32 AM

आपके चैटिंग अनुभव को शानदार बना देगा व्हाट्सएप का यह फीचर, बिना इंटरनेट के…

आपके चैटिंग अनुभव को शानदार बना देगा व्हाट्सएप का यह फीचर, बिना इंटरनेट के…

Share this:

New Delhi news, internet, WhatsApp feature, Technology : आज के दौर में लोगों को आपस में जुड़ने का सबसे बड़ा और सहज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है व्हाट्सएप। यह अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लाता है। इस बार भी WhatsApp कुछ ऐसे नए फीचर्स लेकर आ रहा है जो आपके चैटिंग अनुभव को और भी शानदार बना देंगे। ऑफलाइन फाइल शेयरिंग फीचर की मदद से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी मैसेज भेज सकेंगे। यह फीचर खासकर तब काम आएगा जब आपका इंटरनेट कनेक्शन अचानक से बंद हो जाए या आप किसी ऐसी जगह पर हों जहां नेटवर्क नहीं हो। बीटा टेस्टिंग में इसका नाम नियर बाय शेयर का नाम सामने आया है।

ये भी पढ़े:आज भी लोग याद रखते हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक का रोल, एक्टर ने…

चार फीचर्स पर नजर डालें 

व्हाट्सएप एक मैसेज ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च कर रहा जिसमे यूजर गूगल लाइव ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से इसकी सुविधा पाएंगे। इस समय व्हाट्सप्प ने सभी एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर मेटा AI लांच कर दिया है।  इसकी और Generative AI की मदद से फोटोज को  एडिट करने का भी ऑप्शन मिलने वाला है। व्हाट्सप्प के नए अपडेट्स में यूजर अपने हिसाब से अब कलर थीम का इस्तेमाल कर पाएंगे। व्हाट्सप्प के नए फीचर में यूजर मोबाइल नंबर के अलावा यूजर नाम से भी मैसेज का ऑप्शन मिलने वाला है।

रोल आउट होने का कीजिए इंतजार 

नए फीचर्स आपको अपने जीवन में अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव प्रदान करेंगे। मेटा के ओनरशिप वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के फीचर्स अभी बीटा वर्ज़न में हैं, अब यह देखना होगा कि WhatsApp इन फीचर्स को कब तक रोल आउट करता है और यूजर्स इनका कैसे स्वागत करते हैं।

Share this:

Latest Updates