– चैंपियनशिप में बिहार को मिले 1 स्वर्ण व चार कांस्य
– डीजी, स्पोर्ट्स ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
– खेल मंत्री से सम्मानित हुए सभी खिलाड़ी
Mitihari news : इंडिया ताइक्वांडो की ओर से उड़ीसा में जूनियर व पूमसे इवेंट की आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में सूबे के पदक प्राप्त खिलाड़ियों का दल शुक्रवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण से मिला। इसमें मंजीत सिंह राठौर, रिशू राज, सौम्या सिन्हा, चांदनी कुमारी व राज तिवारी शामिल हैं। चैंपियनशिप में बिहार के खाते में 1 स्वर्ण व 4 कांस्य पदक आया। मंजीत सिंह राठौर ने 78 केजी भार वर्ग में बिहार को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि, रिशू राज (59 केजी), सौम्या सिन्हा (63 केजी), चांदनी कुमार (42 केजी) एवं राज तिवारी ने 51 केजी भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। डीजी स्पोर्ट्स ने खिलाड़ियों को अपना आर्शीवाद दिया और खेल को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कड़ी में उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की मजबूत कड़ियों को भी साझा किया। डीजी स्पोर्ट्स से मिलने के बाद खिलाड़ियों में एक अलग उर्जा देखने को मिली।
पिछले वर्ष बिहार को मिला था एक पदक
पदक प्राप्त खिलाड़ियों का दल डीजी स्पोर्ट्स से उनके कार्यालय में मिला। साथ में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह भी थे। बातचीत में उन्होंने बताया कि इस बार खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले बार जहां जूनियर वर्ग में बिहार को मात्र एक कांस्य पदक मिला था, वहीं इस बार बिहार के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण सहित चार पदक झटके। बिहार टीम का बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए देंगे सेलेक्शन ट्रायल
महासचिव ने बताया कि पदक प्राप्त खिलाड़ी जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के होने वाले सेलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं। यह सेलेक्शन ट्रायल अक्टूबर में होगा। कहा कि इन खिलाड़ियों के लिए ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से कैंप आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी खेल मंत्री से मिले। जहां सभी को सम्मानित भी किया गया।