Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Airthings Masters: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर का बड़ा कमाल, 16 साल के प्रागननंदा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को हराया

Airthings Masters: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर का बड़ा कमाल, 16 साल के प्रागननंदा ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को हराया

Share this:

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा ने सोमवार को बड़ा उलटफेर कर दिया है। ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के 8वें दौर में 16 साल के प्रागननंदा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्‍नस कार्लसन को हरा दिया.प्रागननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया।‌उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगायी, जिन्होंने इससे पहले लगातार 3 बाजियां जीती थी।
भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। पिछले दौर की बाजियों में उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रागननंदा की कार्लसन पर जीत से खेल जगत में खलबली मचा दी। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा प्रागननंदा ने 2 बाजियां ड्रॉ खेली, जबकि 4 बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

अनीश वह लीम के खिलाफ ड्रॉ कराई थी बाजियां

प्रागननंदा ने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रॉ कराई थी, जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।

Share this: