Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

घरेलू क्रिकेट में बदलाव करे बीसीसीआई : गावस्कर

घरेलू क्रिकेट में बदलाव करे बीसीसीआई : गावस्कर

Share this:

BCCI should make changes in domestic cricket: Gavaskar, Mumbai news, bcci news, cricket news , Sunil Gavaskar, BCCI news : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से घरेलू क्रिकेट में कुछ बदलाव करते हुए राज्य संघों को अनुबंध का अधिकार देने को कहा है। गावस्कर ने कहा कि, अगर राज्य संघ के पास अनुबंध का अधिकार तो उसके खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। ऐसा नहीं करने पर राज्य संघ उसे आईपीएल के लिए जरुरी नो आॅब्जेक्श सर्टिफिकेट रोक सकते हैं। साथ ही कहा कि रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए वेतन को भी एक स्लैब सिस्टम के तहत ही बढ़ाया जाना चाहिए। इससे पहले बीसीसीआई ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेटरों के लिए टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम पेश की थी।  वहीं गावस्कर अब चाहते हैं कि घरेलू खिलाड़ियों के पैकेज में भी आईपीएल की तरह ही बढ़ोतरी की जाये। साथ ही बीसीसीआई की तरह राज्यों के क्रिकेट संघ के पास भी केन्द्रीय अनुबंध होना चाहिये।  इससे फिट होने वाले खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य रहेगा। साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शेड्यूल में बदलाव की आवाश्यता है। गावस्कर का माना है कि खिलाड़ियों के लिए मिनिमल फाइनेंसियल रिटर्न की गारंटी के लिए घरेलू अनुबंध प्रणाली लागू की जानी चाहिए। ये उस बढ़े हुए रेमुनरेशन पैकेज के अतिरिक्त होगा, जिस पर बोर्ड काम कर रहा है।

Share this:

Latest Updates